scorecardresearch
 

The Kashmir Files की आंधी में उड़ी Bachchhan Paandey, Akshay kumar बोले- मेरी फिल्म को डुबा दिया

भोपाल में एक इवेंट में शामिल हुए अक्षय कुमार ने फिल्म बच्चन पांडे के बॉक्स ऑफिस और द कश्मीर फाइल्स की शानदार कमाई पर बात की. इतना ही नहीं अक्षय कुमार ने डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की तारीफ भी की. बच्चन पांडे को क्रिटिक्स और पब्लिक का मिला जुला रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म के लिए 50 करोड़ कमाना ही मुश्किल साबित हो रहा है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बच्चन पांडे के लिए 50 करोड़ कमाना मुश्किल
  • द कश्मीर फाइल्स ने अटकाया रोड़ा
  • फ्लॉप हुई बच्चन पांडे

ये बात किसी से छिपी नहीं कि द कश्मीर फाइल्स ने अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे की कमाई में सेंध लगाई. खुद खिलाड़ी कुमार भी ये बात जानते हैं. तभी तो उन्होंने खुद ये कबूल किया कि विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ने उनकी बच्चन पांडे को डुबो कर रख दिया है.

Advertisement

बच्चन पांडे के फ्लॉप बॉक्स ऑफिस पर क्या बोले अक्षय?
भोपाल में एक इवेंट में शामिल हुए अक्षय कुमार ने फिल्म बच्चन पांडे के बॉक्स ऑफिस और द कश्मीर फाइल्स की शानदार कमाई पर बात की. इतना ही नहीं अक्षय कुमार ने डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की तारीफ भी की. वे कहते हैं- विवेक जी ने द कश्मीर फाइल्स बनाकर हमारे देश के बहुत बड़े दर्दनाक सच को सामने रखा है. ये फिल्म एक ऐसी भेंट बनकर आई, ये और बात है कि मेरी पिक्चर को भी डुबा दिया है.

RRR Box Office Collection Day 1: दुनियाभर में RRR की आंधी, पहले दिन बंपर कमाई, 18 करोड़ से खुला खाता
 

कम ही एक्टर्स अपनी फिल्म के घटिया प्रदर्शन पर पब्लिकली ऐसा बयान दे पाते हैं. खिलाड़ी कुमार का ये बयान वायरल हो रहा है. बच्चन पांडे को क्रिटिक्स और पब्लिक का मिला जुला रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म के लिए 50 करोड़ कमाना ही मुश्किल साबित हो रहा है. वहीं द कश्मीर फाइल्स 13 दिनों के अंदर 200 करोड़ कमाने में कामयाब रही. द कश्मीर फाइल्स की कमाई का सिलसिला अभी भी जारी है. मगर अक्षय की फिल्म को दर्शक ही नहीं मिल रहे.

Advertisement

The Kashmir Files Box Office Collection Day 15: RRR ने लगाई 'द कश्मीर फाइल्स' की कमाई में 'सेंध', 15वें दिन गिरा कलेक्शन
 

द कश्मीर फाइल्स एक सुनामी- अक्षय  कुमार
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने माना कि द कश्मीर फाइल्स ने उनकी बच्चन पांडे की कमाई को नुकसान पहुंचाया. फिर भी वो इसे लेकर खुश हैं. एक्टर ने कहा- द कश्मीर फाइल्स को जैसी सक्सेस मिली है मैं उससे बेहद खुश हूं. ये सिनेमा की ताकत  है. ऐसा कोई फॉर्मूला नहीं जो फिल्म की सक्सेस को निर्धारित करे. ये दशर्कों का फैसला है वो किस फिल्म को बड़ा बनाते हैं. यकीनन मैं चाहता था कि बच्चन पांडे अच्छा करे, लेकिन मैं इसके लिए द कश्मीर फाइल्स को जिम्मेदार नहीं मानता. ये फिल्म एक सुनामी है. और हम इसकी नजरों में आए.

 

Advertisement
Advertisement