उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप की घटना पर बॉलीवुड सेलेब्स भी गुस्से में हैं. मंगलवार को अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं कब रुकेंगी? दोषियों को फांसी पर लटका देना चाहिए. बता दें कि हाथरस में गैंगरेप का शिकार पीड़िता की मंगलवार को मौत हो गई. इसके बाद से ही देश में इसे लेकर गुस्सा है.
अक्षय कुमार ने क्या कहा?
गैंगरेप की घटना पर अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए कहा, 'हाथरस में बहुत ही दर्दनाक गैंगरेप के मामले से गुस्से में और फ्रस्ट्रेटेड हूं. ये सब कब रुकेगा? कानून और एजेंसियों को सख्त होना चाहिए और ऐसी सजा देनी चाहिए ताकि रेपिस्ट ऐसा दोबारा करने से डरें. दोषियों को फांसी दो. अपनी बहन-बेटियों को बचाने के लिए आवाज उठाएं, कम से कम इतना तो हम कर ही सकते हैं.'
Angry & Frustrated!Such brutality in #Hathras gangrape.When will this stop?Our laws & their enforcement must be so strict that the mere thought of punishment makes rapists shudder with fear!Hang the culprits.Raise ur voice to safeguard daughters & sisters-its the least we can do
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 29, 2020
क्या है मामला?
मंगलवार को खबर आई कि हाथरस की बेटी ने जिंदगी और मौत से लड़ते हुए आज दम तोड़ दिया. आरोप है कि 14 सितंबर को युवती के साथ गांव के ही दबंगों ने गैंग रेप किया था और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की थी. हालांकि, हाथरस पुलिस की एफआईआर में गैंगरेप का जिक्र नहीं है, लेकिन पीड़ित परिवार ये आरोप लगा रहा है. इस मामले में सियासी जंग छिड़ गई है. योगी सरकार और कानून व्यवस्था पर विपक्षी पार्टियां निशाना साध रही हैं.
इस मामले में विपक्षी पार्टियों के अलावा कई सेलेब्स ने आवाज उठाई है. स्वरा भास्कर, ऋचा चड्ढा, दीया मिर्जा, हुमा कुरैशी, फरहान अख्तर सहित कई स्टार्स ने ट्वीट किया है. हुमा कुरैशी ने लिखा- हमें कब तक इन क्रूर अपराधों को सहन करना होगा!! इस भयावह अपराध के दोषियों को दंडित किया जाना चाहिए.
We forgot the Hathras victim. We failed her at every level. This is on our collective conscience.
— Dia Mirza (@deespeak) September 29, 2020
How long do we have to tolerate these brutal crimes !! The culprits of this horrific crime should be punished #Hathras
— Huma S Qureshi (@humasqureshi) September 29, 2020
💔 Sad sad day. How much longer can this be allowed to go on .. #Hathras
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) September 29, 2020