बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इस समय अपनी आगामी फिल्म 'पृथ्वीराज' के प्रमोशन्स में व्यस्त चल रहे हैं. इस फिल्म में एक्टर पृथ्वीराज चौहान की भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म की लीड एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर हैं. इस फिल्म से जुड़े प्रमोशन इवेंट में खिलाड़ी कुमार ने कई अहम मुद्दों पर बात की. जिसमें से एक था बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के बीच छिड़ी बहस.
पिछले दिनों से बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है. साउथ एक्टर किच्चा सुदीप ने हिंदी भाषा को लेकर विवादित बयान दिया था. इसके बाद अजय देवगन ने ट्विटर पर उन्हें मुंहतोड़ जवाब देते हुए अपनी बात रखी थी. बस फिर देर किस बात की थी, साउथ सिनेमा और बॉलीवुड के बीच बहस होनी शुरू हो गई.
अक्षय कुमार ने साउथ फिल्मों के हिंदी रीमेक बनाए हैं. हर इंडस्ट्री को उन्होंने सपोर्ट किया है और उसकी ग्रोथ का हिस्सा रहे हैं. भारतीय सिनेमा अपनी चाल चल रहा है. पैन इंडिया पर आगे बढ़ता नजर आ रहा है. फिल्में हिट हो रही हैं, लेकिन भाषा को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अक्षय कुमार ने आजतक संग एक्स्क्लूसिव बातचीत में कहा कि वह किसी भी तरह के डिवाइड पर यकीन नहीं रखते हैं.
साउथ वर्सेज बॉलीवुड डिबेट पर बोले अक्षय
अक्षय ने कहा, "चलो मैं इसपर आज कह ही देता हूं. देश को बांटों मत, यहां आप साउथ इंडिया या नॉर्थ इंडिया या बॉलीवुड मत कहो. वे लोग अगर बोल रहे हैं, तो आप क्यों बोल रहे हो. वे लोग क्या कहते हैं, मुझे उससे मतलब ही नहीं है. मैं पर्सनली यह महसूस करता है कि यह इंडियन फिल्म इंडस्ट्री है. मैं तो यही चाहता हूं कि उनकी भी फिल्म चले और हमारी भी फिल्म चले. आज जो हो रहा है, वह ठीक आजादी के वक्त भी हुआ था. ब्रिटिशर्स ने भी यही किया था. उन्होंने भारत को ईस्ट इंडिया, साउथ इंडिया, नॉर्थ इंडिया में बांटा था. मुझे फर्क नहीं पड़ता है कि वे लोग क्या कहते हैं. मैं यह देखता हूं कि मेरी सोच क्या है और मेरे एक्शन क्या हैं. मैं इंडस्ट्री के लिए क्या कर सकता हूं. यह नजरिए की बात होती है. आप यह सोचो कि अपने देश के लिए आप क्या कर सकते हो और देश को क्या दे सकते हो. वे लोग यह बोल रहे हैं, हम लोग कुछ कह रहे हैं, इन सब बातों में क्या रखा है. कोई कुछ भी बोले, हम सब एक इंडस्ट्री है. मैं तो चाहता हूं कि उनकी भी चले, हमारी भी चले, तभी तो हम फायदे में रहेंगे न."
Ram Setu के पोस्टर का उड़ा मजाक, मशाल जलाने पर ट्रोल Akshay Kumar, पूछा- लॉजिक क्या है?
अक्षय आगे कहते हैं कि मुझे याद है मैं तब से फिल्मों में काम कर रहा हूं, जब पूरी फिल्म की बजट 15 लाख रुपये होती थी और आज 250 से 400 करोड़ में फिल्में बननी शुरू हुई हैं. इसमें उनका भी हाथ है और हम भी शामिल हैं. लोगों को यह समझना बहुत जरूरी है कि जो इन दिनों डिवाइड की बातें शुरू हुई हैं, वह दुर्भाग्यवश है और बहुत ही निराशाजनक है. हमें बांटना बंद करें. इसके पीछे जरूर कोई हाथ है जो यह सब बांटना चाहता है. हमें उससे सतर्क रहने की जरूरत है.
एक और साउथ फिल्म के रीमेक में नजर आएंगे Akshay Kumar, Radhika Madan संग शुरू की शूटिंग
अक्षय ने आखिर में कहा कि ओह माय गॉड मेरी ही थी, तेलुगू में बनाई, उनकी भी चली. 'राउडी राठौर' उनकी बनाई हुई थी, मैंने यहां बनाई, हमारी फिल्म भी चली. क्या परेशानी है, क्यों हो जाती है परेशानी? रीमेक क्रिएट करने में क्या प्रॉब्लम है?