अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन 11 अगस्त को रिलीज हो रही है. भाई-बहनों के प्यार और खूबसूरत रिश्ते पर बेस्ड इस फिल्म को लेकर खिलाड़ी कुमार सुपर एक्साइटेड हैं. लेकिन रिलीज से पहले ही अक्षय कुमार की फिल्म को बॉयकॉट करने की बात की जा रही है. ट्विटर पर #BoycottRakshaBandhan ट्रेंड हो रहा है. अब अक्षय कुमार ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और हेटर्स को करारा जवाब दिया है.
बॉयकॉट रक्षा बंधन पर क्या बोले अक्षय?
अक्षय कुमार ने अब बॉयकॉट ट्रेंड पर बात करते हुए ट्रोल्स से रिक्वेस्ट की है कि वो इस तरह की चीजें ट्रेंड न करवाएं, क्योंकि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से देश की अर्थव्यवस्था को मदद मिलती है. बॉयकॉट ट्रेंड पर अक्षय कुमार ने कहा- कुछ ऐसे लोग हैं, जो ये सब चीजें करते हैं. वे शरारत कर रहे हैं. वो जो भी चाहते हैं कर सकते हैं. ये एक आजाद देश है. हर किसी को वो करने की आजादी है, जो वो करना चाहते हैं.
उन्होंने आगे कहा- मैं यही कहना चाहता हूं कि कोई भी इंडस्ट्री हो, चाहें फिल्म इंडस्ट्री हो या फिर कपड़ों की इंडस्ट्री हो, ये सब भारत की अर्थव्यवस्था में मदद करती है. इस तरह की चीजें करने का कोई मतलब नहीं है. हम सब अपने देश को सबसे बड़ा और महान बनाने की कोशिश कर रहे हैं. मैं रिक्वेस्ट करूंगा कि इसमें शामिल न हों, क्योंकि यह हमारे देश के लिए बेहतर होगा.
आमिर संग होगी अक्षय की टक्कर
अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अक्षय का उनकी चार बहनों संग खूबसूरत बॉन्ड देखने को मिलेगा. फिल्म में अक्षय के अलावा भूमि पेडनेकर भी लीड रोल में दिखेंगी. फिल्म का क्लैश आमिर खान की लाल सिंह चढ्डा से हो रहा है. आमिर की फिल्म को भी बॉयकॉट करने की बात की जा रही है. अब देखते हैं किस मूवी को दर्शकों का ज्यादा प्यार मिलता है.