scorecardresearch
 

Akshay Kumar की फैमिली में छाई उदासी, नहीं रहा एक्टर का डॉगी Cleo

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अपना प्यार सा डॉगी Cleo खो दिया है. डॉगी की मौत से अक्षय और उनकी फैमिली काफी उदास है. एक्टर ने अपनी पोस्ट में डॉगी को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना अपने डॉगी के साथ
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना अपने डॉगी के साथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अक्षय कुमार ने खोया अपना डॉगी
  • डॉगी की मौत से दुखी हैं अक्षय

एक्शन किंग अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को जितना प्यार फिल्मों और एक्टिंग से है, उतना ही वो अपनी फैमिली के करीब भी हैं. अक्षय जब भी फ्री होते हैं तो वो अपना ज्यादा से ज्यादा समय अपनी फैमिली के साथ स्पेंड करके उसे यादगार बनाते हैं. फैमिली मैन होने के साथ अक्षय एक डॉग लवर भी हैं. अक्षय अक्सर ही अपने डॉगी संग फोटोज शेयर करके उसके लिए अपने प्यार को एक्सप्रेस करते थे. लेकिन दुख की बात ये है कि अक्षय का प्यारा सा डॉगी हमेशा के लिए उनसे दूर हो गया है. 

Advertisement

एक्शन किंग ने खोया अपना डॉगी

अक्षय कुमार का जर्मन शेफर्ड ब्रीड डॉगी Cleo अब इस दुनिया में नहीं रहा. एक्टर के डॉगी की मौत हो गई है. एक्टर के घर में इस समय उदासी छाई हुई है. डॉगी के निधन से अक्षय और ट्विंकल दोनों ही काफी दुखी है. डॉगी Cleo की मौत से दुखी अक्षय कुमार ने उसकी याद में एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है. 


Women's Day: महिला होने को Sushmita Sen ने बताया खूबसूरत, भाभी Charu Asopa ने की तारीफ 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)


कैमरे के सामने ब्रालेस हुईं Mia Khalifa, चिपकाया टेप, वायरल हुआ बोल्ड लुक

अक्षय कुमार ने अपनी लविंग वाइफ ट्विंकल खन्ना और Cleo संग एक खास फोटो शेयर किया है. फोटो में दोनों अपने डॉगी संग मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, दूसरे फोटो में सिर्फ Cleo को देखा जा सकता है. फोटो के कैप्शन में अक्षय ने अपने डॉगी के लिए लिखा- लोग कहते हैं कि डॉगी हमारे दिलों पर अपनी छाप छोड़ देते हैं. लेकिन आज आप हमारे दिल का एक हिस्सा अपने साथ ही ले गए हैं. Cleo आपको बहुत याद करेंगे. 

Advertisement

फैंस ऐसे कर रहे रिएक्ट
डॉगी के लिए अक्षय का प्यार देखकर फैंस काफी इंप्रेस हो रहे हैं और उनकी Cleo संग बॉन्डिंग को क्यूट बता रहे हैं. डॉगी संग अक्षय का बॉन्ड काफी गहरा था. अक्षय और उनकी वाइफ ट्विंकल खन्ना अक्सर ही अपने डॉगी संग फोटोज शेयर करते रहते थे. साल 2014 में कपल ने अपना एक डॉगी Okie खो दिया था, जिसके बाद उन्होंने Cleo को अपनी फैमिली का हिस्सा बनाया था. लेकिन अब Cleo भी उनसे दूर चला गया है. 

 

Advertisement
Advertisement