scorecardresearch
 

Akshay Kumar की पृथ्वीराज को लेकर विरोध प्रदर्शन, इतिहास से छेड़छाड़ ना करने की दी चेतावनी

फिल्म का जब पोस्टर रिलीज किया गया था उस दौरान भी अक्षय कुमार के लुक को लेकर लोगों की तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली थी. और अब फिल्म को लेकर अजमेर में विरोध प्रदर्शन किया गया. फिल्म को बॉयकॉट किया जा रहा है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अक्षय कुमार की पृथ्वीराज को लेकर प्रदर्शन
  • अजमेर में लोगों ने सड़क पर लगाया जाम

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार कई सारी फिल्मों में काम कर रहे हैं. इन्हीं में से एक फिल्म पृथ्वीराज है. इस मूवी को लेकर काफी बवाल शुरू हो गया है. फिल्म का जब पोस्टर रिलीज किया गया था उस दौरान भी अक्षय कुमार के लुक को लेकर लोगों की तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली थी. और अब फिल्म को लेकर अजमेर में विरोध प्रदर्शन किया गया. फिल्म को बॉयकॉट किया जा रहा है. 

Advertisement

रास्ता कर दिया जाम

ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो अजमेर में फिल्म पृथ्वीराज को लेकर गुर्जर समाज द्वारा प्रदर्शन किया गया है. समाज के लोग रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन के दौरान समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट के बाहर भारी संख्या में पहुंचकर रास्ता जाम कर अपना विरोध प्रकट किया. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

अखिल भारतीय वीर गुर्जर समाज सुधार समिति के अध्यक्ष हरचंद ने बताया कि आने वाले समय में फिल्म पृथ्वीराज रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को लेकर गुर्जर समाज में भारी आक्रोश है. इसको देखते हुए समाज के लोग वैशाली नगर स्थित देवनारायण मंदिर पर इकट्ठा होकर रैली निकालते हुए जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर विरोध किया. अध्यक्ष ने बताया कि समाज की मांग है कि फिल्म पृथ्वीराज का टाइटल बदल कर सम्मानजनक रखा जाए और फिल्म में कहीं भी इतिहास के तथ्यों से खिलवाड़ ना किया जाए जो सत्य है वही दिखाया जाए.

Advertisement

परिवार की लाइफ रिस्क में डालकर तुम्हारी फिल्में देखें? करण जौहर की अपील पर बरसे लोग

जनवरी 2022 में होनी है रिलीज

पृथ्वीराज मूवी की बात करें तो इसका निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है और इसका निर्देशन आदित्य चोपड़ा ने किया है. फिल्म 22 जनवरी, 2022 को रिलीज की जाएगी. इसमें अक्षय के अपोजिट मानुषी छिल्लर नजर आएंगी. फिल्म की रिलीज तो अगले महीने है मगर कोरोना केसेज को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि इसकी रिलीज डेट पर कोरोना का असर देखने को मिल सकता है.

Advertisement
Advertisement