बॉलीवुड फैंस को फिल्ममेकर प्रियदर्शन ने अपने जन्मदिन के मौके पर एक बड़ी गुड न्यूज दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर ऑफिशियली अनाउंस किया है कि वो फिल्म 'हेरा फेरी 3' बनाना चाह रहे हैं. इस खबर से अक्षय भी बेहद खुश हुए और खुद को इसपर रिएक्ट करने से रोक नहीं पाए. उन्होंने भी जवाब में दोबारा 'हेरा फेरी' करने की बात कह डाली.
'हेरा फेरी 3' बनाने की चर्चा पिछले काफी सालों से थी. कई बार इसकी अनाउंसमेंट भी की गई लेकिन बात नहीं बन पाने के कारण इसकी मेकिंग में रुकावट आने लगी. लेकिन अब फिल्म फाइनली बन रही है जिस खबर से हर कोई बेहद खुश है.
'हेराफेरी' के चलने पर अक्षय को था शक
कुछ समय पहले अक्षय ने प्रियदर्शन की 'हेरा फेरी' से जुड़ा एक किस्सा सुनाया था. एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि वो कौन से डायरेक्टर हैं, जिनकी फिल्म में उन्हें विश्वास नहीं था, लेकिन फिल्म जमकर चली? तो उन्होंने बिना एक भी सेकंड सोचे तुरंत कहा-'प्रियदर्शन'.
अक्षय ने कहा, 'मैं उनके साथ काम करते हुए सीख रहा था, समझ रहा था. हेरा फेरी उनके साथ मेरी पहली फिल्म थी. मैं पहली बार काम कर रहा था, और वो ग्रेट डायरेक्टर हैं. लेकिन मुझे भरोसा नहीं था. बस यही सोचा कि जो करने को बोला है वो कर दो. प्रियदर्शन सर का भी ऐसा था कि अक्षय ऐसा करना है, फिर ऐसा करना है, उसका पायजामा उतर जाएगा, उसका नाड़ा खुल जाएगा. मैंने उनसे कॉमेडी सीखी, मैंने राजकुमार संतोषी जी से सीखा और नीरज वोहरा से सीखा जो अब दुनिया में नहीं रहे.'
अक्षय-प्रियदर्शन की फिल्में रहीं सुपरहिट
साल 2000 में 'हेरा फेरी' फिल्म बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी. फिल्म में कॉमिक सीन्स और सभी के किरदारों ने इसे आइकॉनिक बना दिया था. इसके बाद अक्षय ने 6 कॉमेडी फिल्मों में प्रियदर्शन के साथ काम किया और ये सभी दर्शकों की फेवरेट कॉमेडी फिल्मों में आती हैं. गरम मसाला (2005), भागमभाग (2006), भूल भुलैया (2007), दे दना दन (2009) और खट्टा मीठा (2010), प्रियदर्शन की ही फिल्में हैं.
इस जोड़ी ने सिर्फ मजेदार-यादगार कॉमेडी फिल्में ही नहीं दीं, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी इनका रिकॉर्ड बेहतरीन है. अक्षय-प्रियदर्शन की जोड़ी ने अभी तक 6 फिल्मों में साथ काम किया है, और ये सभी बॉक्स ऑफिस पर कामयाब फिल्में हैं. अब भूत बंगला (2026) के बाद, डायरेक्टर-एक्टर की जोड़ी एक बार फिर हेरा फेरी करने आ रही है. ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि क्या प्रियदर्शन हेरा फेरी का वही पुराना अंदाज दोबारा बड़े बड़े पर्दे पर दोहरा पाते हैं या नहीं.