scorecardresearch
 

अजय की 'थैंक गॉड' से ज्यादा बिक रहे अक्षय की 'राम सेतु' के टिकट, दो दिन में हुई इतनी एडवांस बुकिंग

अक्षय कुमार की फिल्म 'राम सेतु' का इंतजार जनता बड़ी बेसब्री से कर रही है. लेकिन इसके साथ ही थिएटर्स में अजय देवगन की 'थैंक गॉड' भी रिलीज होनी है. दो बड़े स्टार्स के क्लैश में फायदा तो जनता का ही है, क्योंकि थिएटर्स में जाने के लिए दो ऑप्शन मिल जाएंगे. आइए बताते हैं दोनों की एडवांस बुकिंग का हाल.

Advertisement
X
'थैंक गॉड' बनाम 'राम सेतु'
'थैंक गॉड' बनाम 'राम सेतु'

बॉलीवुड का खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार के लिए 2022 अभी तक बहुत अच्छा नहीं रहा है. साल खत्म होने में लगबग दो महीने का समय ही बचा है और अक्षय के खाते में अभी तक एक बड़ी हिट नहीं आई है. उनकी तीन फिल्में 'बच्चन पांडे' 'सम्राट पृथ्वीराज' और 'रक्षा बंधन' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं.

Advertisement

अब अक्षय दिवाली के मौके पर एक ऐसी फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसकी अनाउन्समेंट के बाद से ही जनता बहुत एक्साइटेड थी. 25 अक्टूबर को उनकी फिल्म 'राम सेतु' थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में अक्षय एक आर्कियोलॉजिस्ट का किरदार निभा रहे हैं जो भगवान राम की कथा में आने वाले, तैरते पत्थरों से बने पुल की तलाश में निकला है. 

'राम सेतु' का ट्रेलर बता रहा है कि अक्षय और उनके साथी इस माइथोलॉजिकल पुल को बचाना चाहते हैं. फिल्म को लेकर शुरू से ही जोरदार माहौल बन रहा है और ट्रेलर को भी अधिकतर जनता ने पसंद किया है. ऐसे में 'राम सेतु' को थिएटर्स में अच्छी शुरुआत मिलना तय था, लेकिन अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह स्टारर 'थैंक यू' भी इसी दिन रिलीज हो रही है और बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों का क्लैश फैन्स के लिए एंटरटेनमेंट का जोरदार मौक़ा लेकर आया है. जहां फैन्स के पास 25 अक्टूबर को अक्षय और अजय की फिल्म में से एक को चुनने का ऑप्शन होगा, वहीं बॉक्स ऑफिस को इस क्लैश से बहुत उमीदें होंगी. 

Advertisement

गुरुवार शाम से दोनों फिल्मों के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और टिकट बिकने शुरू हो गए हैं. आइए बताते हैं कि अभी तक एडवांस बुकिंग का ट्रेंड क्या कह रहा है: 

राम सेतु की एडवांस बुकिंग
फिल्म की बुकिंग गुरुवार शाम से लिमिटेड जगहों के लिए शुरू हुई और धीरे धीरे इसके शोज बढ़ रहे हैं. लगभग दो दिन में फिल्म के 9 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं. रिपोर्ट्स बता रही हैं कि इस बुकिंग से 'राम सेतु' का एडवांस बुकिंग कलेक्शन 25 लाख से कुछ ज्यादा हुआ है. 

रिपोर्ट्स में 'राम सेतु' का बजट 100 करोड़ रुपये के करीब बताया जा रहा है. ऐसे में फिल्म को हिट होने के लिए 14-15 करोड़ की ओपनिंग की जरूरत है. इस साल का ट्रेंड रहा है कि जनता फिल्म के लिए जाने से पहले रिव्यू और पहले फिल्म देख चुके लोगों की राय का इंतजार करती है. आने वाले दो दिनों में 'राम सेतु' के लिए एडवांस बुकिंग और बढ़ेगी और 25 तारीख को 80 हजार से एक लाख टिकट की एडवांस बुकिंग के साथ फिल्म की शुरुआत अच्छी मानी जाएगी. 

थैंक गॉड का एडवांस 
एडवांस बुकिंग के मामले में अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'थैंक गॉड', अक्षय की 'राम सेतु' से पीछे चल रही है. रिपोर्ट्स एक अनुसार, अभी तक फिल्म के एडवांस टिकट 6000 से थोड़े कम ही बिके हैं. इसका एडवांस बुकिंग ग्रॉस 15 लाख रुपये के करीब बताया जा रहा है. 'थैंक गॉड' का रिपोर्टेड बजट 75 करोड़ है और इस हिसाब से इसकी शुरुआत 'राम सेतु' से थोड़ी छोटी भी होगी, तो भी हिट होना मुश्किल नहीं होगा. 

Advertisement

अजय के पक्ष में एक बात ये है कि दिवाली पर उनकी फिल्में खूब हिट हुई हैं और इनमें 'ऑल द बेस्ट' 'गोलमाल 3' जैसी कॉमेडी फिल्में शामिल हैं. 'थैंक गॉड' भी एक कॉमेडी फिल्म है और ऐसे में अजय के लिए जनता का क्रेज कुछ सरप्राइज लेकर आ सकता है. मगर फिलहाल सोशल मीडिया का माहौल और लोगों की बातचीत में 'राम सेतु' की चर्चा, 'थैंक गॉड' के मुकाबले थोड़ी ज्यादा है. 

ऐसे में 'राम सेतु' के ओपनिंग कलेक्शन का इंतजार सभी को बेसब्री से रहेगा. एक तो ये फिल्म अक्षय के लिए साल की पहली हिट बन सकती है, दूसरी तरफ बॉलीवुड भी 'ब्रह्मास्त्र' के बाद से अगली हिट फिल्म देखने के लिए तरस रहा है.

 

Advertisement
Advertisement