scorecardresearch
 

अतरंगी रे में फेमस हुआ अक्षय का डायलॉग, तीन फिल्मों में पहले भी बोला, याद है?

'अतरंगी रे' में अक्षय कुमार एक डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं, जिसने सभी को खूब हंसाया. फिल्म के एक सीन में अक्षय, धनुष और आशीष वर्मा के किरदारों को देखने के बाद कहते हैं- 'मुझे नहीं अच्छा लगता जब ये लोग मेरी गैरमौजूदगी में यहां आते हैं. बद्तमीज. बी केटेगरी के सी क्लास लोग.' इस डायलॉग को सुनने के बाद बहुत से फैंस कंफ्यूज हो गए हैं कि आखिर उन्होंने इसे पहले कहां सुना था. अगर आप भी यही सोच रहे हैं, तो चलिए हम बताते हैं. 

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फेमस हुआ अक्षय का डायलॉग
  • पहले कहां सुना है ये डायलॉग?
  • अतरंगी रे हुई हिट

अक्षय कुमार बॉलीवुड के खिलाड़ी हैं. अक्षय कुमार सालों से बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज करते आ रहे हैं. सालभर में अक्षय की फिल्में रिलीज होती हैं, जिनके चर्चे अक्सर ही होते रहते हैं. अब अक्षय कुमार की नई फिल्म 'अतरंगी रे' चर्चा में बनी हुई है. इस फिल्म में सारा अली खान और धनुष ने अहम भूमिका निभाई है. लेकिन अक्षय ने अपने छोटे से रोल से भी कमाल किया.

Advertisement

फेमस हुआ अक्षय का डायलॉग

'अतरंगी रे' में अक्षय कुमार एक डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं, जिसने सभी को खूब हंसाया. फिल्म के एक सीन में अक्षय, धनुष और आशीष वर्मा के किरदारों को देखने के बाद कहते हैं- 'मुझे नहीं अच्छा लगता जब ये लोग मेरी गैरमौजूदगी में यहां आते हैं. बद्तमीज. बी केटेगरी के सी क्लास लोग.' इस डायलॉग को सुनने के बाद बहुत से फैंस कंफ्यूज हो गए हैं कि आखिर उन्होंने इसे पहले कहां सुना था. अगर आप भी यही सोच रहे हैं, तो चलिए हम बताते हैं. 

ज्योतिषी ने की थी भविष्यवाणी 'Akshay Kumar से होगी शादी', Twinkle Khanna ने खोला राज

पहले कहां सुना है ये डायलॉग?

ये डायलॉग अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म फिर हेरा फेरी में बोला था. साल 2006 में आई इस फिल्म में अक्षय कुमार का किरदार राजू, बाबू भैया (परेश रावल) और श्याम (सुनील शेट्टी) के साथ जोकर का भेष बनाकर मुन्ना (जॉनी लीवर) के कमरे में जाते हैं. मुन्ना और उसके साथियों को बांधने के लिए राजू, बाबू भैया से रस्सी मांगता है, जो उसके पास नहीं होती. तब राजू कहता है, 'रस्सी भूल गए, बेवकूफ. बी केटेगरी के सी क्लास लोग.'

Advertisement

इससे पहले साल 1997 में आई फिल्म 'अफलातून' में भी अक्षय कुमार ने अपना यह डायलॉग बोला था. इस फिल्म में अक्षय का किरदार राजा अपने दोस्त को पीट रहा होता है. तब राजा कहता है, 'बी केटेगरी के सी क्लास लोग. छोटे लोग. न जाने इनकी औकात क्या होती है. नदी में पैदा होते हैं और नाले में मर जाते हैं.'

क्यों Akshay Kumar से बोलीं Sara Ali Khan , अल्लाह के नाम पर कर दो...

जाहिर है कि यह डायलॉग अक्षय कुमार का फेवरेट है. साथ ही फैंस को भी अक्षय के मुंह से इस डायलॉग को सुनना काफी पसंद है. अक्षय का 'अतरंगी रे' वाला सीन काफी फेमस हो रहा है. इंटरनेट पर इस सीन के भी काफी चर्चे हो रहे हैं. अक्षय का मस्तमौला अंदाज दर्शकों को पसंद आ रहा है. 

 

Advertisement
Advertisement