scorecardresearch
 

Akshay Kumar ने किया दोस्त Ajay Devgn की फिल्म Runway 34 का रिव्यू, कहा- मजा आ गया कसम से

रनवे 34 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस मूवी में अजय देवगन, अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में हैं. फिल्म का डायरेक्शन किसी और ने नहीं बल्कि अजय देवगन ने किया है. फिल्म को अजय देवगन के दोस्त अक्षय कुमार ने देख लिया है. जानें खिलाड़ी कुमार को कैसी लगी फिल्म?

Advertisement
X
अक्षय कुमार-अजय देवगन
अक्षय कुमार-अजय देवगन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 29 अप्रैल को रिलीज हुई है रनवे 34
  • रनवे 34 का हीरोपंती 2 से क्लैश

Akshay Kumar reviews Ajay Devgn film Runway 34: बॉलीवुड सुपरस्टार्स अजय देवगन और अक्षय कुमार की दोस्ती जगजाहिर है. तो आप ये जानना चाहते होंगे कि अक्षय कुमार को अपने दोस्त अजय देवगन की फिल्म रनवे 34 कैसी लगी. चलिए हम आपको बताते हैं. खिलाड़ी कुमार ने रनवे 34 देख ली है. फिल्म देखने के बाद अक्षय ने मूवी का रिव्यू भी किया है.

Advertisement

अमिताभ बच्चन, अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म रनवे 34 इस शुक्रवार यानी आज ही रिलीज हुई है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज बना हुआ है. लोग अजय और अमिताभ की फिल्म की तारीफ कर रहे हैं. ऐसे में दोस्त अक्षय कुमार को ये फिल्म कैसी लगी? अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का तो रनवे 34 देखने के बाद दिल खुश हो गया. अक्षय कुमार ने फिल्म देखने के बाद ट्वीट किया- मजा आ गया.

Khesari Lal Yadav-Pawan Singh में कौन ज्यादा रईस? जानें भोजपुरी स्टार्स की नेटवर्थ

अक्षय को कैसी लगी रनवे 34?

अक्षय कुमार ने ट्वीट में लिखा- रनवे 34 देखी. भाई अजय देवगन मजा आ गया कसम से. क्या थ्रिलर है, क्या शानदार ग्राफिक्स हैं, दमदार एक्टिंग और डायरेक्शन. अमिताभ बच्चन सर हमेशा की तरह सरल-सहज (effortless) नजर आए और रकुल प्रीत सिंह (हाथ जोड़ने वाली इमोजी बनाकर अक्षय ने एक्ट्रेस की तारीफ की). मैं रनवे 34 की पूरी टीम को गुडलक विश करता हूं. उम्मीद है फिल्म को उसका हक मिले. अक्षय का ये ट्वीट देखने के बाद आपको भी मजा आ गया होगा. आपका मन भी कर रहा होगा कि जल्दी से जाकर रनवे 34 देखें. 

Advertisement
अक्षय कुमार का ट्वीट

क्यों साउथ फिल्मों के आगे नहीं टिक रही बॉलीवुड मूवीज? Ajay Devgn ने बताई वजह

अजय ने किया है फिल्म का डायरेक्शन

वैसे अक्षय कुमार ही नहीं कई और सेलेब्स हैं जिन्होंने रनवे 34 की तारीफ की है. इनमें मिलन लुथारिया, रितेश देशमुख जैसे सितारे भी शामिल हैं. रितेश को तो अजय देवगन पर गर्व है. उन्होंने इस फिल्म को दमदार बताया है. रनवे 34 को लेकर सबसे खास बात ये है कि फिल्म का डायरेक्शन अजय देवगन ( Ajay Devgn) ने किया है. 5 साल बाद अजय ने डायरेक्शन की कुर्सी संभाली है. इससे पहले 2016 में अजय ने शिवाय को डायरेक्ट किया था. फिल्म को मिला जुला रिस्पॉन्स मिला था. अब देखना होगा अजय के डायरेक्शन में बनी रनवे 34 बॉक्स ऑफिस पर केजीएफ 2 के सामने टिक पाती है या नहीं. 

Advertisement
Advertisement