अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब का इंतजार काफी समय से फैन्स को है. ये फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज की जा रही है. कोरोना की वजह से सिनेमाघरों के बजाए इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा. अब बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय ने बताया कि उनकी फिल्म का ट्रेलर कब आएगा.
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर छोटा सा टीजर पोस्ट करते हुए बताया है कि उनकी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब का ट्रेलर इस शुक्रवार 9 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा. अक्षय ने ट्रेलर की जानकारी देते हुए लिखा- 'हंसोगे, डरोगे और अपने घर वालों के साथ मिलकर कल सबसे बड़ा धमाका देखोगे. लक्ष्मी बॉम्ब का ट्रेलर कल आ रहा है.'
लक्ष्मी बॉम्ब अक्षय की 2020 में रिलीज होने वाली पहली फिल्म होगी. इस साल कोरोना वायरस के चलते सिनेमाघर बंद होने की वजह से उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हो सकी. भारत में ना सही, लेकिन ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूएई के दर्शक फिल्म को बड़े पर्दे पर भी देख सकेंगे. ये फिल्म 9 नवम्बर को विदेशों के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
लक्ष्मी बॉम्ब एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन राघव लॉरेंस ने किया है. यह तमिल ब्लॉकबस्टर 'कंचना-2' का आधिकारिक रीमेक है. फिल्म पहले ईद पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोविड-19 के आने के बाद सिनेमाघर बंद होने की वजह से इसे पोस्टपोन कर दिया गया था. अब ये डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.
लक्ष्मी बॉम्ब में अक्षय कुमार पहली बार एक ट्रांसजेंडर के रोल में दिखाई देंगे. फिल्म में कियारा आडवाणी फीमेल लीड रोल में हैं. इसके अलावा अक्षय कुमार के पास सूर्यवंशी, पृथ्वीराज, बच्चन पांडेय और बेलबॉटम जैसी फिल्में हैं, जो 2021 में आएंगी.