scorecardresearch
 

Raksha Bandhan: 'बेकार फिल्में बनाकर अपनी इमेज खराब नहीं करूंगा', क्यों बोले अक्षय कुमार?

अक्षय कुमार के अलावा इस फिल्म में भूमि पेडनेकर भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं. 'रक्षाबंधन' को हिमांशु शर्मा और कनिका ढिल्लों ने लिखा है. इसे कलर येलो प्रोडक्शन्स, जी स्टूडियोज, अल्का हीरानंनदानी ने केप ऑफ गुड फिल्म्स के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि उनके फैन्स बिना किसी संकोच के उनकी फिल्में देखें. 'रक्षाबंधन' को हाल ही में यू सर्टिफिकेट मिला है. आनंद एल राय द्वारा निर्देशित यह फिल्म थिएटर्स में 11 अगस्त को रिलीज हो रही है. अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि वह अलग-अलग तरह के प्रोजेक्ट्स पर काम करना चाहते हैं. वह चाहते हैं कि पारिवारिक ऑडियन्स भी उनकी फिल्में एन्जॉय कर सके. 

Advertisement

अक्षय ने कही यह बात
PTI संग बात करते हुए अक्षय कुमार ने कहा, "मैं अलग तरह के कॉन्टेंट पर काम करना चाहता हूं. मैं कोई इमेज नहीं बनाना चाहता. मैं केवल एक ही चीज सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मेरी फिल्में पारिवारिक ऑडियन्स भी देख सके. उसका भी मनोरंजन हो सके. मैं किसी भी तरह की बेकार फिल्म के साथ नहीं जुड़ना चाहता हूं.फिर वह चाहे कोई सोशल ड्रामा फिल्म हो या फिर साइको थ्रिलर टाइप. मेरी फिल्में परिवार देख सके, वह भी बिना संकोच के. मैं फिल्में बनाता हूं, यह सोचकर कि आखिर वह फिल्म मैसेज क्या दे रही है. उसकी कमर्शियल एक्स्पेक्टेशन क्या है. फैमिली ऑडियन्स को यह फिल्म एंटरटेन कर पाएगी."

बात करें अक्षय कुमार की 'रक्षाबंधन' की तो इस फिल्म को कुछ दिनों पहले ही सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेश से यू सर्टिफिकेट मिला है. इस बात पर खुशी जाहिर करते हुए आनंद एल राय ने हिन्दुस्तान टाइम्स संग बात करते हुए कहा कि मेरे लिए यह एक पर्सनल जीत की तरह है. मैंने एक पारिवारिक एंटरटेनिंग फिल्म बनाई है. इसी मुद्दे को दिमाग में रखते हुए मैंने 'तनु वेड्स मनु' (2011) और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' (2015) भी बनाई थी. लेकिन दोनों के लिए मुझे यू-ए सर्टिफिकेट मिला. 

Advertisement

अक्षय कुमार के अलावा इस फिल्म में भूमि पेडनेकर भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं. 'रक्षाबंधन' को हिमांशु शर्मा और कनिका ढिल्लों ने लिखा है. इसे कलर येलो प्रोडक्शन्स, जी स्टूडियोज, अल्का हीरानंदानी ने केप ऑफ गुड फिल्म्स के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है. फिल्म चार बहनों और एक भाई की कहानी पर आधारित है. अक्षय कुमार एक मिठाई की दुकान चलाते हैं और उन्हीं पर चारो बहनों की शादी का जिम्मा होता है.  

 

Advertisement
Advertisement