scorecardresearch
 

सैफ-सारा के बाद तैमूर के बच्चे संग काम करना चाहते हैं अक्षय कुमार, क्यों बोले मिस्टर खिलाड़ी?

अक्षय कुमार अपनी को-स्टार सारा अली खान और फिल्म निर्देशक आनंद राय के साथ द कपिल शर्मा शो पर पहुंचे थे. अब जहां कपिल शर्मा और अक्षय कुमार हैं. वहां मस्ती-मजाक तो होना ही है. कपिल, अक्षय कुमार से कहते हैं कि 'पहले मुझे लगता था कि हमारे शो पर पाजी की फिल्में आती हैं. पर अब मुझे लगता है कि इनकी फिल्मों में बीच-बीच में हमारा शो आता है.'

Advertisement
X
अक्षय कुमार, सारा अली खान
अक्षय कुमार, सारा अली खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कपिल के शो पर लगा कॉमेडी का तड़का
  • सैफ-करीना के बाद तैमूर संग काम करेंगे अक्षय
  • मिस्टर खिलाड़ी और कपिल की मस्ती

आज कल अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष जोर-शोर से अपनी अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे का प्रमोशन करने में लगे हैं. इसी सिलसिले में अतरंगी रे की टीम कपिल शर्मा के शो पर पहुंची. कपिल शर्मा ने शो पर अक्षय कुमार, सारा अली खान और फिल्म मेकर आनंद एल राय के तालियों के साथ स्वागत किया. अब इतने बड़े स्टार्स कपिल के शो पर पहुंचे थे, तो उन्हें शो के होस्ट के अतरंगी सवालों का जवाब भी देना था. हमेशा की तरह कपिल ने खिलाड़ी कुमार से ऐसा सवाल कर डाला, जिसका जवाब सुन सब ठहाके लगा कर हंसने लगे. 

Advertisement

अक्षय कुमार से कपिल का अतरंगी सवाल
अक्षय कुमार अपनी को-स्टार सारा अली खान और फिल्म निर्देशक आनंद एल राय के साथ द कपिल शर्मा शो पर पहुंचे थे. अब जहां कपिल शर्मा और अक्षय कुमार हैं. वहां मस्ती-मजाक तो होना ही है. कपिल, अक्षय कुमार से कहते हैं कि 'पहले मुझे लगता था कि हमारे शो पर पाजी की फिल्में आती हैं. पर अब मुझे लगता है कि इनकी फिल्मों में बीच-बीच में हमारा शो आता है.' ये तो शुरुआत थी. इसके बाद कपिल और अक्षय कुमार के बीच शुरू होता है मजेदार सवाल-जवाब का सिलसिला.

'निक जोनस की पत्नी Priyanka Chopra', ये पढ़कर नाराज हुईं एक्ट्रेस

कपिल कहते हैं कि 'अक्षय पाजी ने शर्मिला टैगोर जी के साथ काम किया. सैफ अली खान साहब के साथ काम किया. अब सारा के साथ काम कर रहे हैं. हमने एक चीज और सुनी है कि आपके पास एक और स्क्रिप्ट है, जिसमें आप, तैमूर और उस समय जो भी हीरोईन होगी. उसका लव ट्रैंगल है. ये बात सही है'? कपिल के सवाल का जवाब देते हुए अक्षय कुमार कहते हैं, 'हां. मैं तैमूर के बच्चे के साथ भी काम करना चाहता हूं.' अक्षय़ कुमार और कपिल की ये बातचीत सुनकर सब पेट पकड़-पकड़ कर हंसने पर मजबूर हो जाते हैं. 

Advertisement

Akshay Kumar की Prithviraj का ट्रेलर 21 दिसबंर को होगा रिलीज!

अक्षय कुमार ने की सारा के काम की तारीफ 
द कपिल शर्मा शो पर अक्षय कुमार सारा अली खान की एक्टिंग की तारीफ करते भी दिखेंगे. अक्षय का कहना है कि फिल्म में सारा की एक्टिंग देख कर दंग रह गये थे. अक्षय ने बताया कि सारा एक मेहनती और टैलेटेंड एक्ट्रेस हैं. उन्हें देख कर लगता है कि उन्होंने इंडस्ट्री में आने से पहले काफी तैयारियां करी हैं. यही नहीं, खिलाड़ी कुमार ने ये तक कह दिया था कि ये पूरी फिल्म ही सारा की है. इसके बाद धनुष की और फिर उनकी. 

सारा अली खान, धनुष और अक्षय कुमार स्टारर ये फिल्म 24 दिसबंर को  Disney+ Hotstar पर रिलीज होगी. फिल्म के गाने पहले से हिट हैं. देखते हैं कि कहानी लोगों को कितना छूती है. 

 

Advertisement
Advertisement