इन दिनों अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष अपनी अपकमिंग फिल्म 'अतरंगी रे' के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में 'अतरंगी रे' की टीम कपिल शर्मा के शो पर पहुंची. द कपिल शर्मा शो पर अक्षय कुमार और सारा अली खान के साथ आनंद एल राय भी मौजूद थे. 'अतरंगी रे' की स्टार कास्ट और निर्देशक आनंद एल राय ने शो पर खूब मस्ती-मजाक किया. इसके साथ दर्शकों को हंसाया भी. द कपिल शर्मा शो के सेट पर अक्षय कुमार को-स्टार सारा अली खान के काम की तारीफ भी करते नजर आये.
अक्षय ने की सारा के काम की तारीफ
कपिल के शो पर फिल्म प्रमोशन के लिये पहुंचे अक्षय कुमार ने अपनी को-स्टार सारा अली खान के शानदार अभिनय पर खुल कर बोला. शो पर अक्षय ने सारा के टैलेंटे और समर्पण का जिक्र किया है. सारा की तारीफ करते हुए अक्षय ने कहा, 'मुझे लगता है कि ये लोग ज्यादा तैयार हैं. हमने जब इंडस्ट्री में एंट्री ली थी, तब हमारे पास इतनी तैयारी नहीं थी. हम एक्सपीरियंस के साथ सीख रहे थे. ये एक्सपीरियंस हमने 60 से 70 फिल्में करने के बाद हासिल किया है. पर अब जो नये कलाकार इंडस्ट्री में एंट्री लेते हैं, उनके पास पहले से ही उस तरह का अनुभव होता है.'
Anupamaa शो को अलविदा कह रहे गौरव खन्ना, एक्टर ने तोड़ी चुप्पी
सारा की तारीफ यहीं खत्म नहीं होती. उन्होंने आगे सारा के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं आपको बता दूं, मैंने 'अतरंगी रे' देखी है. उन्होंने फिल्म में इतना बेहतरीन काम किया कि मैं देख कर दंग रह गया. पूरी फिल्म उनकी है, फिर धनुष की और फिर मेरी.' अक्षय कहते हैं कि उसने बहुत शानदार प्रदर्शन किया है.
देवोलीना-अभिजीत को लेकर BB हाउस में बवाल, तेजस्वी संग भिड़ीं शामिता बोलीं- एक यही है सच्चाई की पुतली
दिसंबर में इस दिन रिलीज होगी फिल्म
सारा अली खान, धनुष और अक्षय कुमार स्टारर ये फिल्म 24 दिसबंर को Disney+ Hotstar पर रिलीज होगी. सारा फिल्म में एक बिहारी लड़की के किरदार में नजर आने वाली हैं. फिल्म में वो एक ऐसी लड़की का रोल अदा कर रही हैं, जो अपने पति और बॉयफ्रेंड दोनों से प्यार करती है. रिंकू का मानना है कि अगर उसे दोनों ही ऑप्शन अच्छे मिल रहे हैं, तो दोनों के साथ रहने में हर्ज क्या है.
कुछ दिन पहले सारा अली खान फिल्म की सफलता के लिये दिल्ली के निजामुद्दीन दरगाह भी पहुंची थीं. जहां उन्हें कव्वाली का लुत्फ उठाते देखा गया था.