अक्षय कुमार और सारा अली खान की आगामी फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग शुरू हो चुकी हैं. इस फिल्म में उनके साथ धनुष भी दिखाई देंगे. फिलहाल फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग के लिए सितारें दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में व्यस्त हैं. हाल ही में अक्षय ने एक वीडियो शेयर किया है, जो फिल्म का है. इस वीडियो में अक्षय मुगल दौर के गेटअप में नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने हाथ में एक गुलाब का फूल भी पकड़ा हुआ है. वहीं सारा अली खान ने एक तस्वीर साझा की है. जिसको देख दोनों के फैंस फिल्म के लिए काफी खुश नजर आ रहे हैं. उनके फैंस को अक्षय का ये नया लुक काफी लुभा रहा है.
सारा ने जो अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा की है, उसमे अक्षय मुगल दौर के गेटअप में नजर आ रहे हैं. हालांकि, उन्होंने अपने कैप्शन के साथ स्पष्ट किया कि वह शाहजहां नहीं बल्कि अक्षय हैं. फोटो में अक्षय एक सवारी पर बैठे हुए है और उनके हाथ में एक गुलाब भी है. उनकी तस्वीर साझा करते वक्त सारा ने लिखा, "इससे ज्यादा अतरंगी क्या ही होगा कि "ये शाहजहां नहीं बल्कि अक्षय कुमार हैं" वहीं अक्षय कुमार ने जो अपना डांस का वीडियो शेयर किया है, उसमे उन्होंने लिखा "वाह ताज!
अक्षय के इस वीडियो को उनके फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार भी दे रहे हैं. बता दें अक्षय के इस वीडियो को एक घंटे के अंदर 15 लाख से अधिक बार देखा जा चुका था. आपको बता दें कि अक्षय कुमार इस वक्त आनंद एल. रॉय की फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा धनुष और सारा अली खान भी अहम किरदार निभाएंगे.
इस बीच, जब अक्षय फिल्म के सेट पर सारा के साथ शामिल हुए, तो उन्होंने दिल्ली के सेट से उनके साथ एक तस्वीर साझा की और उनका स्वागत किया. जबकि अक्षय के किरदार को पूरी तरह साझा नहीं किया गया है. सूत्रों की माने तो इस फिल्म में खिलाडी कुमार कुछ अलग ही अंदाज में नजर आएंगे. बता दें इस फिल्म में सारा अली खान डबल रोल में नजर आएंगी. ये फिल्म आनंद एल राय द्वारा अभिनीत है और भूषण कुमार द्वारा निर्मित है.