scorecardresearch
 

अक्षय कुमार ने कृति की बहन को किया KISS मगर खा गए धोखा, देखें मजेदार वीडियो

अक्षय ने #Filhaal2Reels का चैलेंज अपनाते हुए यह इंस्टाग्राम रील बनाया है. वीड‍ियो में अक्षय पहले नुपुर सेनन के साथ रोमांट‍िक सीन देते हैं और जब वे आंख खोलते हैं तो उनके सामने अचानक भूमि पेडनेकर आ जाती हैं. यह देख अक्षय चौंक जाते हैं.

Advertisement
X
अक्षय कुमार-नुपुर सेनन-भूमि पेडनेकर
अक्षय कुमार-नुपुर सेनन-भूमि पेडनेकर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अक्षय कुमार ने फिलहाल 2 को दिया फनी ट्व‍िस्ट
  • नुपुर-भूमि संग शेयर किया मजेदार वीड‍ियो
  • ट्रेंड हो रहा अक्षय-नुपुर का फिलहाल 2

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार अपनी मस्ती और प्रैंक्स से ऑन-स्क्रीन तो दर्शकों को हंसाते हैं ही, लेक‍िन ऑफ-स्क्रीन भी वे इन हरकतों से बाज नहीं आते हैं. हाल ही में अक्षय और नुपुर सेनन का म्यूज‍िक वीड‍ियो फिलहाल 2 रिलीज हुआ है. अब अक्षय ने इस म्यूज‍िक वीड‍ियो पर एक इंस्टाग्राम रील शेयर किया है. लेक‍िन एक्टर ने इसमें अपना फनी ट्व‍िस्ट देकर इसे मजेदार बनाया है.

Advertisement

अक्षय ने #Filhaal2Reels का चैलेंज अपनाते हुए यह इंस्टाग्राम रील बनाया है. वीड‍ियो में अक्षय पहले नुपुर सेनन के साथ रोमांट‍िक सीन देते हैं और जब वे आंख खोलते हैं तो उनके सामने अचानक भूमि पेडनेकर आ जाती हैं. यह देख अक्षय चौंक जाते हैं. इस फनी ट्व‍िस्ट को वीड‍ियो में देख आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. इंस्टाग्राम रील को शेयर कर अक्षय ने लिखा- '#Filhaal2Reels कॉन्टेस्ट में भूमि पेडनेकर और नुपुर सेनन के साथ मेरी फन एंट्री. अब आपकी बारी. याद रहे ये नया रहे.'

टीवी पर बहू के रूप में हिट हो रही छोटी बच्चियां, ये शोज हैं शामिल

ट्रेंड पर है अक्षय का फिलहाल 2 

अक्षय का यह इंस्टाग्राम रील फैंस को खूब पसंद आ रहा है. वहीं अक्षय के म्यूज‍िक वीड‍ियो फिलहाल 2 की बात करें तो इसमें अक्षय, नुपुर सेनन के साथ नजर आए हैं. गाने के बोल जानी ने और इसे आवाज दी है बी प्राक ने. फिलहाल 2, म्यूज‍िक वीडियो फिलहाल का सीक्वल है. यह गाना काफी ट्रेंड हो रहा है. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

रणधीर कपूर ने किया सैफ-करीना के छोटे बेटे का नाम कन्फर्म, जानें इस शब्द का मतलब

अक्षय के पास है ये फिल्में 

आते हैं अक्षय के वर्कफ्रंट पर, तो एक्टर जल्द ही फिल्म सूर्यवंशी में कटरीना कैफ के साथ नजर आएंगे. रोहित शेट्टी की इस फिल्म में अक्षय का दमदार एक्शन और कटरीना संग उनका रोमांस देखने को मिलेगा. इसके अलावा अक्षय, बेल बॉटम, पृथ्वीराज, बच्चन पांडे, अतरंगी रे और राम सेतु में भी काम कर रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement