अक्षय कुमार इन दिनों अपने को-स्टार्स की फोटोज लेने में लगे हुए हैं. उन्होंने हाल ही में फिल्म रामसेतु की शूटिंग शुरू की है. और अब उन्हें नुसरत भरूचा का अलग अंदाज फैंस के साथ शेयर करने का चस्का लगा है. अक्षय कुमार ने नुसरत भरूचा को लेकर एक मजेदार पोस्ट शेयर किया है और इसका जवाब भी एक्ट्रेस ने दे दिया है.
अक्षय ने शेयर किया फनी पोस्ट
हाल ही में अक्षय कुमार ने नुसरत भरूचा की एक फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की. तस्वीर में नुसरत के साथ दो बड़े टिफिन बॉक्स नजर आ रहे हैं. नुसरत की इस फोटो को शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा, 'इस तरह नुसरत भरूचा लंच बॉक्स के सेट पर पहुंचीं, सॉरी मेरा मतलब है कि रामसेतु के शूटिंग सेट पर पहुंची.' अक्षय के इस फनी पोस्ट को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं तो वहीं नुसरत ने अपने इंस्टाग्राम पर इसका जवाब दिया है.
नुसरत ने एक्टर पर ही लगा दिया इल्जाम
नुसरत भरूचा ने इस ही तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर अक्षय पर हेरा फेरी करने का इल्जाम लगा दिया है. नुसरत भरूचा ने कैप्शन में लिखा, 'इधर कुछ हेरा फेरी की है अक्षय सर ने.' नुसरत भरूचा के लुक की बात करें तो उन्होंने सफेद ब्लाउज के साथ मैरून साड़ी पहनी है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
इन फिल्मों में नजर आएंगे अक्षय कुमार
रामसेतु में अक्षय कुमार और नुसरत भरूचा के साथ जैकलीन फर्नांडिस भी नजर आएंगी. अक्षय कुमार की बात करें तो वह दिनों काफी बिजी हैं. एक तरफ अक्षय फिल्म रामसेतु के शूट में बिजी हैं तो दूसरी उन्होंने हाल ही में अतरंगी रे की शूटिंग पूरी की है. फिल्म अतरंगी रे में उनके साथ सारा अली खान और धनुष नजर आएंगे. इसके अलावा अक्षय की सूर्यवंशी भी रिलीज के लिए तैयार है. अक्षय कुमार के पास पृथ्वीराज, बच्चन पांडे, रक्षाबंधन और बेल बॉटम जैसी फिल्में भी हैं.