बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इंडस्ट्री में हार्ड वर्किंग एक्टर्स में घिरे रहते हैं. वे हमेशा अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. एक्टर ने अपने करियर में कई सारी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और मौजूदा समय में भी वे कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं. अक्षय कुमार इनदिनों फिल्म रक्षाबंधन की शूटिंग कर रहे हैं. हाल ही में अक्षय ने फिल्म के मुंबई शेड्यूल की शूटिंग खत्म होने की जानकारी दी और सेट से फोटोज भी शेयर कीं.
भूमी को स्कूटी में बैठाए नजर आए अक्षय
अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर सेट से दो तस्वीर शेयर की है. एक तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट है जिसमें अक्षय कुमार और फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय साथ चलते और बातचीत करते नजर आ रहे हैं. दोनों ही इस बातचीत के दौरान बहुत खुश लग रहे हैं. इसके अलावा अक्षय ने एक और तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में अक्षय ट्रिपलिंग किए हुए हैं और स्कूटी चलाते नजर आ रहे हैं. एक्टर के पीछे फिल्म की लीड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और उनके पीछे डायरेक्टर आनंद एल राय बैठे नजर आ रहे हैं.
अक्षय ने की आनंद एल राय की तारीफ
फिल्म के सेट से शेयर की गई तस्वीरों के साथ अक्षय कुमार ने एक नोट भी लिखा. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि- मैं पहले से ही चांदनी चौक की इन सड़कों पर मिस करना शुरू कर चुका हूं. ये काफी ज्यादा मेक-बिलीव सेट है. आपको ये एकदम रियल लगेगा. @sumitbasu62 को मेरा नमन. मेरी शानदार को-स्टार @bhumipednekar को शुक्रिया की उन्होंने अपने टैलेंट से एक गजब का बैलेंस बनाया. @aanandlrai सर, मैं आपके बारे में अब क्या कहूं. आप जादूगर हैं. अब जब हमलोग #RakshaBandhan फिल्म के मुंबई शेड्यूल की शूटिंग खत्म कर रहे हैं मैं इस सेट से एक और बेहतर एक्टर के रूप में विदा ले रहा हूं.
56 साल के आमिर खान का जबरदस्त वर्कआउट सेशन, बेटी आयरा ने किया रिएक्ट
कई बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा अक्षय
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार के पास मौजूदा समय में कई सारे फिल्म प्रोजेक्ट्स हैं. वे फिल्म बेल बॉटम में नजर आएंगे. इस फिल्म में वे वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी संग काम करते नजर आएंगे. इसके अलावा वे सूर्यवंशी, राम सेतु, पृथ्वीराज, अतरंगी रे, बच्चन पांडे और सूर्यवंशी जैसी फिल्मों में नजर आएंगे.