scorecardresearch
 

मिस्ट्री गर्ल संग अक्षय कुमार के बेटे आरव भाटिया का फोटो वायरल, जानें कौन है ये?

20 साल के आरव भाटिया का फोटो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. फोटो में उन्हें एक क्यूट लड़की के साथ देखा जा सकता है. ऐसे में कई फैंस ये जानना चाहते हैं कि ये लड़की आखिर कौन है. हम बता दें कि ये लड़की असल में आरव की कजिन हैं. ये ट्विंकल खन्ना की बहन रिंकी की बेटी है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार के बेटे आरव खन्ना और नाओमिका सरन
अक्षय कुमार के बेटे आरव खन्ना और नाओमिका सरन

अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे फेमस सुपरस्टार्स में से एक हैं. उनके काम के साथ-साथ उनके परिवार को भी फैंस खूब पसंद करते हैं. अक्षय के दो बच्चे हैं आरव भाटिया और नितारा भाटिया. भले ही दोनों बच्चे लाइमलाइट से दूर हों, लेकिन फैंस दोनों को कहीं ना कहीं स्पॉट कर ही लेटे हैं. अब आरव का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें एक मिस्ट्री गर्ल के साथ देखा जा सकता है. हम बता रहे हैं कि ये लड़की आखिर कौन है.

Advertisement

कौन है मिस्ट्री गर्ल?

20 साल के आरव भाटिया का फोटो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. फोटो में उन्हें एक क्यूट लड़की के साथ देखा जा सकता है. ऐसे में कई फैंस ये जानना चाहते हैं कि ये लड़की आखिर कौन है. हम बता दें कि ये लड़की असल में आरव की कजिन हैं. ये कोई और नहीं बल्कि ट्विंकल खन्ना की बहन और एक्ट्रेस रिंकी खन्ना की बेटी है. आरव भाटिया की कजिन का नाम नाओमिका सरन है और वो 18 साल की हैं.

शनिवार को नाओमिका ने भाई आरव के साथ एक सेल्फी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. इस फोटो में दोनों को मुस्कुराते हुए पोज करते देखा गया. ब्लू शर्ट पहने आरव काफी अच्छे लग रहे थे. उनके गले में काफी स्टाइलिश नेकलेस देखा गया. वहीं नाओमिका व्हाइट ड्रेस और लॉकेट पहने क्यूट लुक में दिखीं. दोनों के फोटो को सोशल मीडिया यूजर खूब पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
आरव भाटिया और कजिन नाओमिका सरन

फैंस कर रहे तारीफ

सोशल मीडिया पर नाओमिका की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. ऐसे में फैंस उनकी तारीफ करने से पीछे नहीं रहे. एक यूजर ने लिखा, 'मैं चाहता हूं कि ये दोनों एक्टिंग करना शुरू कर दें.' दूसरे ने लिखा, 'दोनों की आंखें कितनी सुंदर हैं.' एक और यूजर ने लिखा, 'दोनों मेरे फेवरेट बहन-भाई हैं.' और भी कई यूजर्स हैं जो आरव और नाओमिका को क्यूट बता रहे हैं.

नाओमिका सरन, रिंकी खन्ना और उनके पति समीर सरन की बेटी हैं. रिंकी, सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की छोटी बेटी हैं. उन्होंने 1999 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. रिंकी को 'जिस देश में गंगा रहता है', 'मुझे कुछ कहना है', 'ये है जलवा', 'चमेली' और 'झंकार बीट्स जैसी फिल्मों में देखा गया था. बड़ी बहन ट्विंकल खन्ना की तरह रिंकी खन्ना ने भी एक्टिंग को अलविदा कह दिया था. वो अब लंदन में रहती हैं.

 

Advertisement
Advertisement