अक्षय कुमार और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म सूर्यवंशी थिएटर्स में छप्पड़ फाड़कर कमाई कर रही है. पहले और दूसरे दिन के जबरदस्त बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बाद, तीसरे दिन भी सूर्यवंशी ने बंपर कमाई की है. फिल्म के लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट आ गई है, जिसके मुताबिक सूर्यवंशी ने 70 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया है.
सूर्यवंशी ने पहले दो दिन के कलेक्शन को पार करते हुए तीसरे दिन 26.94 करोड़ की कमाई कर ली है. इसी के साथ सूर्यवंशी ने महज तीन दिन में 70 करोड़ के आंकड़े को पार कर टोटल 77. 08 करोड़ कलेक्शन कर लिया है. 5 नवंबर को रिलीज सूर्यवंशी ने पहले दिन 26.29 करोड़ की शानदार कमाई की थी. दूसरे दिन यह आंकड़ा 23.85 करोड़ रहा. अब तीसरे दिन भी अपनी ताबड़तोड़ कमाई का सिलसिला जारी रखा है.
Bear Grylls संग एडवेंचर करेंगे Vicky Kaushal, फैंस ने कहा- सही सलामत आना शादी करनी है
#Sooryavanshi brings joy, hope, confidence, optimism back… Emerges a #Diwali gift for the industry… RUNS RIOT at #BO on Day 3… Proves *yet again*: Well-made entertainers will NEVER go out of fashion... Fri 26.29 cr, Sat 23.85 cr, Sun 26.94 cr. Total: ₹ 77.08 cr. #India biz. pic.twitter.com/ITG2ZWEEYc
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 8, 2021
विदेश में भी अच्छी कमाई
फिल्म ने ओवरसीज भी उम्मीद से अच्छी कमाई की है. पहले दिन 8.10 करोड़ और दूसरे दिन 8.58 करोड़ की कमाई की थी. कुल मिलाकर फिल्म ने दो दिन में ओवरसीज 16.68 करोड़ का अच्छा कलेक्शन किया था. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सूर्यवंशी का यह कलेक्शन उनकी फिल्म गोलमाल अगेन जैसी है.
'SOORYAVANSHI' OVERSEAS: 2-DAY TOTAL $ 2.23 MILLION...
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 7, 2021
⭐ Day 1: $ 1.08 million [₹ 8.10 cr]
⭐ Day 2: $ 1.15 million [₹ 8.58 cr]
⭐ Total: $ 2.23 million [₹ 16.68 cr]
Major contributors' data in next tweet... #Sooryavanshi #Overseas pic.twitter.com/6X7hjplno7
सेल्फी ले रहे फैन को Salman Khan की फटकार, एक्टर बोले 'नाचना बंद कर'
जल्द होगी 100 करोड़ के क्लब में शामिल
वैसे फिल्म के रिव्यूज इसके कलेक्शन से कुछ अलग ही हैं. सूर्यवंशी को क्रिटिक का कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है. पर सूर्यवंशी को दिवाली की लंबी छुट्टियों का फायदा मिल गया है, जिसका नतीजा इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में देखा जा सकता है. सूर्यवंशी के कमाई का यह सिलसिला जारी रहा तो एक हफ्ते से भी कम दिनों में फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है.