फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज को भले दो हफ्ते पूरे हो गए हैं, लेकिन थिएटर्स पर फिल्म अब भी फैंस को अपनी ओर खींचने में कामयाब होता नजर आ रहा है. रोहित शेट्टी के डायरेक्शन तले बनी इस एक्शन फिल्म को ऑडियंस समेत क्रिटिक्स का भी जबरदस्त प्यार देखने को मिला है.
ऑडियंस का प्यार इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी साफ नजर आ रहा है. यह फिल्म रिलीज के 17वें दिन बाद भी 266.23 करोड़ के वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कमाने में कामयाब रही है.
सूर्यवंशी के आगे बाकी रिलीज पड़े फीके
5 नवंबर को सूर्यवंशी की ग्रैंड ओपनिंग हुई. एक लंबे समय बाद थिएटर खुलने से उत्साहित फैंस ने भी इसके फर्स्ट डे फर्स्ट शो में अपना बेशुमार प्यार लुटाया है और यह प्यार रिलीज के 17वें दिन तक बरकरार है. ट्रेड एनालिस्ट ने ट्वीट कर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी है. विजयबालन यह भी लिखते हैं कि कई नई फिल्में रिलीज होने के बावजूद ऑडियंस सूर्यवंशी को ही देखना प्रीफर कर रहे हैं.
#Sooryavanshi WW Box Office
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) November 21, 2021
Continues to GROW despite new releases
Week 1 - ₹ 190.06 cr
Week 2 - ₹ 66.66 cr
Week 3
Day 1 - ₹ 4.31 cr
Day 2 - ₹ 5.20 cr
Total - ₹ 266.23 cr#AkshayKumar #KatrinaKaif #RanveerSingh #AjayDevgn
तीसरे हफ्ते भी करोड़ो की कमाई
विजयबालन अपने ट्वीट पर लिखते हैं, कई नई फिल्मों की रिलीज के बावजूद सूर्यवंशी वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर सफलता के परचम लहराता नजर आ रहा है. पहले हफ्ते जहां फिल्म ने 190.06 करोड़ का बिजनेस किया, तो वहीं दूसरे हफ्ते 66.66 करोड़ रुपये और तीसरे हफ्ते के पहले दिन 4.31 करोड़, दूसरे दिन 5.20 करोड़ कुल मिलाकर 266.23 करोड़ का बिजनेस..
Monalisa Birthday: पति के बिना मोनालिसा ने मनाया अपना बर्थडे, PHOTOS
फिल्म में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ लीड रोल में है. इसमें रणवीर सिंह और अजय देवगन का कैमियो फैंस के उत्साह को दुगुना कर देता है. बता दें, 2020 में फिल्म को रिलीज किया जाना था. कोरोना के कहर की वजह से ज्यादातर बड़े बजट की फिल्मों को होल्ड पर रख दिया गया था.