scorecardresearch
 

Stree 2 में कैमियो कर छाए अक्षय कुमार, देखकर फैंस के उड़े होश, बोले- हॉरर यूनिवर्स का 'थानोस'

यूजर्स के मन में सवाल था कि आखिर इस बार राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अपनी फिल्म 'स्त्री 2' में क्या कमाल करेंगे. अब जब ये फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आ गई है तो दर्शकों को इसे देख मजा आ गया है. मूवी के सीन्स, एक्टर्स की कॉमिक टाइमिंग संग इसके कैमियो भी फैंस का दिल खुश कर रहे हैं.

Advertisement
X
'स्त्री 2' में अक्षय कुमार
'स्त्री 2' में अक्षय कुमार

प्रोड्यूसर दिनेश विजान के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्म 'स्त्री 2' आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म का इंतजार फैंस को पिछले 6 सालों से बेसब्री से था. यूजर्स के मन में सवाल था कि आखिर इस बार राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अपनी फिल्म में क्या कमाल करेंगे. अब जब ये फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आ गई है तो दर्शकों को इसे देख मजा आ गया है. मूवी के सीन्स, एक्टर्स की कॉमिक टाइमिंग के साथ-साथ इसके कैमियो भी फैंस का दिल खुश कर रहे हैं. (इस आर्टिकल में फिल्म से जुड़े मेजर स्पॉइलर हैं, तो आप अपने हिसाब से इसे पढ़ें.)

Advertisement

फिल्म 'स्त्री 2' के चर्चे लंबे वक्त से हो रहे थे. कयास लगाए जा रहे थे कि मूवी में वरुण धवन अपने भेड़िया रूप में कैमियो करेंगे. ये बात सही साबित हुई और वरुण को राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के साथ देखा गया. लेकिन सिर्फ वरुण धवन ही इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. अक्षय कुमार ने भी अहम भूमिका 'स्त्री 2' में निभाई है. उन्होंने ऐसे किरदार का कैमियो फिल्म में किया है, जो इसका मेजर प्लॉट ट्विस्ट साबित होता है.

अक्षय कुमार का कैमियो हुआ वायरल

'स्त्री 2' में ट्विस्ट डालने के बाद मूवी के एंड क्रेडिट सीन में अक्षय कुमार फिर नजर आते हैं. यहां उन्हें सरकटा बना देखा जाता है. इस बात से साफ है कि अक्षय, 'स्त्री' से शुरू हुए हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में कुछ बड़ा करने के लिए आए हैं. माना जा रहा है कि उनका किरदार 'स्त्री 2' के कैमियो से बड़ा साबित हो सकता है. लेकिन दर्शकों को बॉलीवुड के खिलाड़ी का छोटा-सा कैमियो भी खूब भा गया है. तभी तो सोशल मीडिया पर अक्षय के फिल्म से आए फोटो और वीडियो वायरल हो गए हैं.

Advertisement

यूजर्स ने अक्षय कुमार को हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का 'थानोस' बता दिया है. अगर आप नहीं जानते तो बता दें कि थानोस, मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स का सुपरविलेन है, जिसने आधी दुनिया को एक चुटकी में गायब कर दिया था. 'स्त्री 2' के अंत में अक्षय को मेकर्स ने भी किलर थैंक्स कहा है. दिलचस्प बात ये है कि 'स्त्री 2' के साथ अक्षय कुमार की पिक्चर 'खेल खेल में' का क्लैश हुआ है. एक्टर के चर्चे अपने कैमियो के लिए ज्यादा हो रहे हैं. जाहिर है कि अक्षय को इस फिल्म में देखने पर फैंस को बड़ा सरप्राइज मिला है. डायरेक्टर अमर कौशिक की इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी ने भी काम किया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement