बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार पॉपुलर एडवेंचर शो इनटू द वाइल्ड में नजर आएंगे. इस शो में वे एडवेंचरर बेयर ग्रिल्स के साथ जंगल की चुनौतियों का सामना करेंगे. हाल ही में उन्होंने इसी से जुड़ा एक इंस्टाग्राम लाइव सेशन रखा था. इस सेशन में बेयर ग्रिल्स और हुमा कुरैशी भी नजर आईं. खास बात ये है कि जिस दिन ये सेशन रखा गया, उसी दिन अक्षय कुमार का बर्थ डे भी था.
अक्षय कुमार इस दौरान नए लुक में नजर आए और उन्हें मूंछों के साथ देखा जा सकता था. इस लाइव सेशन के दौरान रणवीर सिंह ने अक्षय को बर्थ डे विश भी किया. उन्होंने इसके अलावा अक्षय की मूंछों की तारीफ भी की और इसे कड़क बताया. अक्षय से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे एक नई फिल्म के लिए ये मूंछे उगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरे पास ऑप्शन था कि मैं इस फिल्म के लिए फेक मूंछें उगा लूं. लेकिन मैंने रियल मूंछों का ऑप्शन ही चुना.
अक्षय ने कहा कि हालांकि मेरे परिवार को मेरा ये लुक पसंद नहीं आया है. वही बेयर ग्रिल्स ने भी कहा कि उन्होंने भी ऐसा करने की कोशिश की थी लेकिन उनके घरवालों को भी उनका मूंछें उगाने का आइडिया पसंद नहीं आया था.
प्रोफेशनल स्तर पर बिजी हैं अक्षय
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय फिल्म सूर्यवंशी में कटरीना कैफ के साथ लंबे समय बाद काम कर रहे हैं. इस फिल्म की फ्रेंचाइजी के दूसरे पार्ट में रणवीर सिंह नजर आ चुके हैं. इस फिल्म का नाम सिंबा था और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी. इस फिल्म फ्रेंचाइजी के पहले पार्ट में अजय देवगन नजर आए थे. वही सूर्यवंशी इस फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट होगी. इसके अलावा अक्षय अपनी फिल्म बेलबॉटम और लक्ष्मी बॉम्ब के चलते भी सुर्खियों में हैं.