scorecardresearch
 

अक्षय कुमार ने सिखाया हुमा कुरैशी को एक्शन, एक्ट्रेस बोलीं- पिटने में मजा आया

वीडियो क्लिप में अक्षय कुमार हुमा कुरैशी को एक्शन सीन्स की ट्रेनिंग देते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में अक्षय कह रहे हैं- हुमा कुरैशी के साथ फाइट बहुत अच्छी थी. उन्हें उनकी लड़ाई के लिए ट्रेन करना और जिस तरह उन्होंने प्रैक्टिस की और पहले ही शॉट में उसे किया, वो फिल्म का एक हाईलाइटिंग प्वॉइंट था. यह एक छोटी सी लड़ाई थी, लेकिन बहुत अच्छी थी. 

Advertisement
X
हुमा कुरैशी और अक्षय कुमार
हुमा कुरैशी और अक्षय कुमार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अक्षय ने सिखाया हुमा कुरैशी को एक्शन
  • वायरल हुआ वीडियो
  • हुमा कुरैशी ने अक्षय के लिए कही ये बात

बॉलीवुड के एक्शन किंग यानि अक्षय कुमार और एक्ट्रेस हुमा कुरैशी एक दूसरे संग खास बॉन्डिंग शेयर करते हैं. अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी को फिल्म बेल बॉटम में देखा गया था. अब फिल्म का एक बीटीएस वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों स्टार्स फाइट सीन के लिए रिहर्सल करते हुए नजर आ रहे हैं. हुमा कुरैशी ने भी इस वीडियो पर खास रिएक्श दिया है. 

Advertisement

अक्षय ने हुमा को फाइट सीन के लिए दी ट्रेनिंग
वीडियो क्लिप में अक्षय कुमार हुमा कुरैशी को एक्शन सीन्स की ट्रेनिंग देते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में अक्षय कह रहे हैं- हुमा कुरैशी के साथ फाइट बहुत अच्छी थी. उन्हें उनकी लड़ाई के लिए ट्रेन करना और जिस तरह उन्होंने प्रैक्टिस की और पहले ही शॉट में उसे किया, वो फिल्म का एक हाईलाइटिंग प्वॉइंट था. यह एक छोटी सी लड़ाई थी, लेकिन बहुत अच्छी थी. 

बुर्के में नजर आईं Zaira Wasim , बॉलीवुड छोड़ने के 2 साल बाद शेयर की पहली तस्वीर 

हुमा कुरैशी ने ऐसे किया रिएक्ट
हुमा कुरैशी ने बीटीएस वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा- "अक्षय कुमार से पिटने का क्या मजा था. सर आपके साथ सुपर फन फाइट ट्रेनिंग थी." इसके साथ हुमा ने कई सारी हंसने वाली इमोजी भी लगाई है. 

Advertisement

 

16 साल की उम्र में वेट्रेस का काम करती थीं Nora Fatehi, बताया कितना मुश्किल है ये काम

बता दें कि बेल बॉटम फिल्म को रंजीत एम तिवारी ने डायरेक्ट किया था. इस थ्रिलर फिल्म में वाणी कपूर और लारा दत्ता भी अहम रोल में दिखाई दिए थे. फिल्म ने रिलीज के पहले ही हफ्ते में 12.65 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 

 

Advertisement
Advertisement