scorecardresearch
 

अजय देवगन की 'मैदान' से डबल कमाई लेकर आई अक्षय-टाइगर की फिल्म, फिर भी मुश्किल में 'बड़े मियां छोटे मियां'

माना जा रहा था कि अक्षय-टाइगर ईद के दिन बॉलीवुड के लिए बड़ी ओपनिंग लेकर आएंगे. उम्मीद ये भी थी कि अजय की 'मैदान' और 'बड़े मियां छोटे मियां' मिलकर ईद वाले दिन बॉक्स ऑफिस को तगड़ा तोहफा देंगी. लेकिन अब आंकड़े कुछ और ही कहानी कह रहे हैं.

Advertisement
X
'बड़े मियां छोटे मियां' और 'मैदान'
'बड़े मियां छोटे मियां' और 'मैदान'

अजय देवगन की फिल्म मैदान गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हुई. बॉलीवुड के सबसे दमदार एक्टर्स में से एक, अजय की इस फिल्म का ट्रेलर जनता को काफी पसंद आया था. 'मैदान' को रिव्यूज बहुत अच्छे मिले और जनता से फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ भी पॉजिटिव मिल रहा है. मगर इस सपोर्ट के बाद भी 'मैदान' थिएटर्स में वैसा परफॉर्म नहीं कर पा रही, जैसी उम्मीद की जा रही थी. 

Advertisement

अजय की फिल्म के साथ ही थिएटर्स में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की एक्शन मसाला फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' भी रिलीज हुई. इसमें साउथ के स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन विलेन का रोल कर रहे हैं. एक्शन एंटरटेनर होने के नाते ये माना जा रहा था कि, अक्षय-टाइगर ईद के दिन बॉलीवुड के लिए बड़ी ओपनिंग लेकर आएंगे. उम्मीद ये भी थी कि अजय की 'मैदान' और 'बड़े मियां छोटे मियां' मिलकर ईद वाले दिन बॉक्स ऑफिस को तगड़ा तोहफा देंगी. लेकिन अब आंकड़े कुछ और ही कहानी कह रहे हैं. 

'बड़े मियां छोटे मियां' को नहीं मिली ईदी 
बॉलीवुड में दो अलग-अलग जेनरेशन के एक्शन स्टार्स अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ का साथ आना, एक्शन लवर्स के लिए एक बहुत बड़ा मौका हो सकता था. मगर 'बड़े मियां छोटे मियां' की खराब राइटिंग ने मामला बिगाड़ दिया. हर तरफ से फिल्म को बहुत नेगेटिव रिव्यू मिले.अब बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स बता रही हैं कि ये फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर भी कोई खास धमाका नहीं कर पाई. 

Advertisement

ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुमान कह रहे हैं कि 'बड़े मियां छोटे मियां' ने पहले दिन 15-16 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन किया है. फिल्म का रिपोर्टेड बजट 350 करोड़ रुपये है. जिस स्केल की ये फिल्म है, उस हिसाब से इसे पहले दिन कम से कम 25-30 करोड़ रुपये की ओपनिंग की जरूरत थी. मगर इसकी ओपनिंग उम्मीद से आधी ही रह गई. 

बॉक्स ऑफिस के 'मैदान' में अजय का भी फीका खेल 
अजय देवगन की 'मैदान' बहुत पॉजिटिव रिव्यूज के साथ रिलीज हुई. फिल्म की मीडिया स्क्रीनिंग सोमवार को ही हो चुकी थी और इसे मिले शानदार रिव्यूज भी तभी से सामने आ चुके थे. मगर इस पॉजिटिव माहौल का भी फिल्म को कोई खास फायदा नहीं हुआ. गुरुवार को रिलीज से पहले, बुधवार को कई शहरों में फिल्म के पेड प्रीव्यू भी हुए, जहां दर्शकों से इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का हाल बहुत मजबूत नहीं कहा जा सकता. 

पहले दिन 'मैदान' ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. जबकि पेड प्रीव्यूज से फिल्म ने करीब 3 करोड़ रुपये कमाए. यानी दोनों मिलाकर अजय की फिल्म ने करीब 8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. दोनों फिल्मों की स्क्रीन शेयरिंग में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है. 

Advertisement

रिपोर्ट्स बताती हैं कि जहां 'बड़े मियां छोटे मियां' करीब 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई, वहीं 'मैदान' को 2700 स्क्रीन्स मिली. मगर अजय की फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन, 'बड़े मियां छोटे मियां' के मुकाबले आधा ही रहा. वो भी तब, जब इसमें पेड प्रीव्यू की कमाई भी शामिल है. बॉक्स ऑफिस के लिए अगले कुछ दिन बड़े टेंशन भरे नजर आ रहे हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement