scorecardresearch
 

लॉकडाउन से प्रभावित 3600 डांसर्स की मदद करेंगे अक्षय कुमार, 1 महीने का देंगे राशन

गणेश आचार्य ने बताया- अक्षय कुमार ने मुझे मेरे जन्मदिन पर पूछा कि क्या गिफ्ट चाहिए. बर्थडे गिफ्ट में मैंने कहा कि अगर वे जूनियर कोरियोरग्राफर, बैकग्राउंड डांसर्स की मदद कर सकेंगे. इस पर अक्षय कुमार ने हामी भरी.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

कोरोना काल में बाकी सितारों की तरह अक्षय कुमार भी जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. अब एक बार फिर एक्टर ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. अक्षय कुमार गणेश आचार्य फाउंडेशन से जुड़कर कोविड 19 लॉकडाउन से प्रभावित हुए 3600 डांसर्स को एक महीने का राशन देंगे. 

Advertisement

डांसर्स की मदद को आगे आए अक्षय कुमार
इस फाउंडेशन के साथ रजिस्टर्ड डांसर्स को महीने का राशन दिया जाएगा. मालूम हो, कोरोना केस में लगातार बढ़ोतरी की वजह से महाराष्ट्र में पिछले महीने से लॉकडाउन लगा हुआ है. बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए गणेश आचार्य ने बताया- अक्षय कुमार ने मुझे मेरे जन्मदिन पर पूछा कि क्या गिफ्ट चाहिए. बर्थडे गिफ्ट में मैंने कहा कि अगर वे जूनियर कोरियोरग्राफर, बैकग्राउंड डांसर्स की मदद कर सकेंगे. इस पर अक्षय कुमार ने हामी भरी.

वहीदा-हेलेन-आशा पारेख की वेकेशन फोटोज लीक होने से नाराज एक्ट्रेस, ये कहा
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

Sapna Chaudhary ने सूट पहन 'स्लेट बरती' गाने पर लगाए जबरदस्त ठुमके, जोरदार डांस का वीडियो वायरल
 

गणेश ने अक्षय की तारीफ करते हुए कहा- वे काफी दयालु हैं.  मैंने उनसे 1600 जूनियर कोरियोग्राफर्स और 2000 बैकग्राउंड डांसर्स की मदद के तौर पर महीने का राशन मांगा तो वो इसके लिए तैयार हो गए, मेरी पत्नी इस एक्टिविटी से जुड़ी हुई हैं. वो पर्सनली खाना पैक और डिस्ट्रीब्यूट करती हैं. हमारे फाउंडेशन से जुड़े डांसर्स और कोरियोग्राफर्स या तो अपनी जरूरत को पूरा करने लिए पैसे ले सकते हैं या फिर एक किट ले सकते हैं जिसमें एक छोटे परिवार का पेट भरने की सारी चीजें होंगी. ये उनका फैसला होगा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement