scorecardresearch
 

अक्षय कुमार से वरुण धवन तक... 'स्त्री 2' में होंगे ये कैमियो, टकरा रही फिल्मों के स्टार भी आएंगे नजर!

'स्त्री 2' के ट्रेलर से ही कहानी का दम नजर आ रहा है और ऑरिजिनल कास्ट अपने नए एडवेंचर के साथ पूरा एंटरटेनमेंट डिलीवर करने के लिए तैयार दिख रही है. मगर रिपोर्ट्स बताती हैं कि इस फिल्म में कई दिलचस्प कैमियो भी होने वाले हैं. आइए बताते हैं 'स्त्री 2' में होने वाले कैमियोज के बारे में... 

Advertisement
X
वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, अक्षय कुमार
वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, अक्षय कुमार

2018 में आई श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री' ने जनता को एंटरटेनमेंट का सॉलिड डोज दिया था. इस फिल्म के साथ ही प्रोड्यूसर दिनेश विजन का हॉरर यूनिवर्स शुरू हुआ, जो 'भेड़िया' और 'मुंज्या' की कामयाबी के साथ शानदार तरीके से आगे बढ़ा. लेकिन 'स्त्री' के सीक्वल का इंतजार जनता में लगातार बना हुआ था. 

Advertisement

'स्त्री 2' में राजकुमार और श्रद्धा अपनी गैग के साथ फिर से थिएटर्स में धमाका करने के लिए तैयार हैं, जिसमें पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बैनर्जी भी शामिल हैं. इस बार ये गैंग 'सरकटे के आतंक' का सामना करने जा रही है, जो हॉरर यूनिवर्स का नया प्रेत है. 

'स्त्री 2' पोस्टर (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

'स्त्री 2' के ट्रेलर से ही कहानी का दम नजर आ रहा है और ऑरिजिनल कास्ट अपने नए एडवेंचर के साथ पूरा एंटरटेनमेंट डिलीवर करने के लिए तैयार दिख रही है. मगर रिपोर्ट्स बताती हैं कि इस फिल्म में कई दिलचस्प कैमियो भी होने वाले हैं. आइए बताते हैं 'स्त्री 2' में होने वाले कैमियोज के बारे में... 

'भेड़िया' कपल का कैमियो
दिनेश विजन के हॉरर यूनिवर्स की दूसरी फिल्म 'भेड़िया' में श्रद्धा कपूर का स्पेशल अपीयरेंस तो आपको याद ही होगा. 'ठुमकेश्वरी' गाने में फिल्म के लीड एक्टर्स वरुण धवन और कृति सेनन के साथ, कुछ मिनटों के लिए श्रद्धा कपूर भी नजर आई थीं. अब 'स्त्री 2' के नए गाने 'कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है' रिलीज होते ही कन्फर्म हो गया है कि फिल्म में वरुण धवन का भी कैमियो है. हालांकि, ये देखना इंटरेस्टिंग है कि 'भेड़िया' की साथी अनिका के रोल में कृति सेनन 'स्त्री 2' में क्या कमाल करती नजर आएंगी. 

Advertisement
वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, कृति सेनन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

'मुंज्या' स्टार्स भी आएंगे नजर 
'स्त्री 2' प्रमोट करते हुए, एक इंटरव्यू में राजकुमार राव ने कहा कि 'स्त्री 2' में 4 बड़े कैमियो हैं. श्रद्धा कपूर ने इसी इंटरव्यू में बताया कि हॉरर यूनिवर्स का संसार अब उस तरफ बढ़ रहा है जहां पहली तीनों फिल्में- स्त्री, भेड़िया और मुंज्या; मिलने वाली हैं. ऐसे में ये पूरा चांस है कि 'मुंज्या' के लीड एक्टर्स अभय वर्मा और शरवरी वाघ में से किसी एक, या दोनों का कैमियो 'स्त्री 2' में भी हो. 

'मुंज्या' फिल्म पोस्टर (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

अक्षय कुमार की भी एंट्री?
कुछ समय पहले हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि अक्षय कुमार भी 'स्त्री 2' का हिस्सा हैं. एक सूत्र ने इस रिपोर्ट में जानकारी कन्फर्म करते हुए कहा था कि अक्षय की कॉमिक टाइमिंग की वजह से उन्हें 'स्त्री 2' में लिया गया है और उनका सिर्फ कुछ मिनटों का सीक्वेंस कहानी को एक अलग लेवल पर ले जाएगा. हाल ही में एक इंटरव्यू में जब राजकुमार और श्रद्धा से अक्षय के कैमियो को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा तो कुछ नहीं, मगर उनके रिएक्शन ऐसे थे कि ये खबर सच हो सकती है. 

अक्षय कुमार (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

जिन फिल्मों से क्लैश, उन्हीं के कलाकारों का कैमियो
'स्त्री 2' में कैमियो करने वाले एक्टर्स के नामों में एक दिलचस्प फैक्ट है. 15 अगस्त को 'स्त्री 2' के साथ दो और फिल्मेंथिएटर्स में रिलीज हो रही हैं- वेदा और खेल खेल में. 

Advertisement

जहां 'वेदा' में शरवरी वाघ और जॉन अब्राहम हैं, वहीं 'खेल खेल में' की कास्ट में अक्षय कुमार, वाणी कपूर, तापसी पन्नू, फरदीन खान और एमी विर्क जैसे नाम हैं. दोनों ही फिल्मों के लीड एक्टर्स, अक्षय और शरवरी के 'स्त्री 2' में कैमियो करने का चांस है. और अगर ऐसा होता है तो थिएटर्स में क्लैश होने वाली इन तीनों फिल्मों का माहौल काफी दोस्ताना हो जाएगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement