scorecardresearch
 

किसान आंदोलन: अक्षय कुमार के ट्वीट पर भड़के पंजाबी सिंगर- तुम असली किंग नहीं हो सकते

पंजाबी सिंगर जैजी बी ने अक्षय कुमार द्वारा किए गए ट्वीट पर अपना रिएक्शन दिया है. जैजी ने अक्षय कुमार को फेक किंग बताया है. बता दें कि अक्षय कुमार ने लिखा था कि किसान हमारे देश का बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा हैं.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

इंटरनेशनल सेलेब्रिटीज द्वारा किसान आंदोलन के बारे में ट्वीट किया जाना बॉलीवुड सितारों को जरा भी रास नहीं आया. रिहाना, ग्रेटा थनबर्ग और मिया खलीफा द्वारा केंद्र सरकार की खिलाफत किए जाने के बाद तमाम बॉलीवुड सितारों ने सरकार की वकालत करते हुए ट्विटर पर अपना पक्ष रखा. सितारों की इस फेहरिस्त में अक्षय कुमार भी शामिल थे. हालांकि इन सभी सितारों को ऐसा करने के लिए तीखी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा है.

Advertisement

पंजाबी सिंगर जैजी बी ने अक्षय कुमार द्वारा किए गए ट्वीट पर अपना रिएक्शन दिया है. जैसी ने अक्षय कुमार को फेक किंग बताया है. बता दें कि अक्षय कुमार ने लिखा था कि किसान हमारे देश का बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. और उनकी समस्या का निपटारा करने को लेकर उठाए गए कदम जाहिर तौर पर सभी के सामने हैं. आइए सौहार्द्रपूर्ण समाधान का समर्थन करें, न कि बांटने वाली बातों पर ध्यान दें." #IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda

अक्षय के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए जैसी बी ने लिखा, "वाह जी वाह, भाई अब ट्वीट कर रहे हो! किसान दो महीने से शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे तब आपके पास से एक ट्वीट नहीं आया, और अब उसे प्रोपेगैंडा बता रहे हो. ओह, तुम सिंह इज किंग नहीं हो सकते क्योंकि असली किंग तो धरने पर बैठे हैं! नकली किंग अक्षय कुमार!"

Advertisement

क्या था रिहाना का ट्वीट?
किसान आंदोलन लंबे वक्त से केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं. रिहाना ने हाल ही में किसानों के विरोध से जुड़ी एक खबर रीट्वीट करते हुए ट्विटर पर लिखा था कि कोई इस तरफ ध्यान क्यों नहीं दे रहा. रिहाना पहले भी इंटरनेशनल मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त करती रही हैं. क्योंकि वह एक इंटरनेशनल सेलेब्रिटी हैं तो उनका ये ट्वीट करना किसान आंदोलन को विश्व स्तर पर चर्चा में ला गया.

देखें: आजतक LIVE TV

 

Advertisement
Advertisement