scorecardresearch
 

'ट्विटर पर सारे क्रिटीक बनना बंद करो, टैलेंट की कद्र करो', Akshay Kumar का यूजर्स को मुंहतोड़ जवाब

अक्षय कुमार ने कहा कि यहां टैलेंट की बात नहीं है. हम सभी के अंदर टैलेंट है. यहां बात है कहानी की जो ऑडियन्स से कनेक्ट करती है और उन्हें पसंद आती है. ट्विटर पर लोग क्रिटीक बन गए हैं. हर चीज पर अपनी राय रखने लगे हैं. क्यों?

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अक्षय का लोगों को जवाब
  • साउथ वर्सेस बॉलीवुड इंडस्ट्री पर रखी राय
  • 3 जून को रिलीज होगी 'पृथ्वीराज'

बॉलीवुड इंडस्ट्री के खिलाड़ी अक्षय कुमार हर मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखना पसंद करते हैं. आजकल बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री को लेकर काफी बहस चल रही है. सोशल मीडिया पर किच्चा सुदीप के बयान से बखेड़ा खड़ा हो गया है. इसके बाद अजय देवगन ने इसपर अपनी राय रखी. बात इतनी बढ़ गई कि हर कोई भाषा और साउथ वर्सेस बॉलीवुड सिनेमा को लेकर अपनी बात रखता नजर आ रहा है. ट्विटर पर आम पब्लिक भी इस मुद्दे पर अपनी राय रख रही है. हाल ही में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक इवेंट में नजर आए. इस दौरान उन्होंने साउथ वर्सेस बॉलीवुड इंडस्ट्री पर अपनी राय रखी. अक्षय कुमार ने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें किसी भी बात को लेकर इतना बतंगड़ नहीं बनाना चाहिए. उन्होंने अफसोस जताया कि लोग किस तरह दो चीजों को डिवाइड करने में जुट जाते हैं. 

Advertisement

अक्षय ने रखी अपनी राय
इंडिया टुडे संग बातचीत में अक्षय कुमार ने कहा, "अगर साउथ में कोई अच्छी फिल्म बन रही है तो हम उसके राइट्स खरीदते हैं और उसका हिंदी में रीमेक बनाते हैं. इसमें गलत क्या है? ट्विटर पर लोग क्रिटीक बनते जा रहे हैं. टैलेंट को लेकर अपनी राय रखने लगे हैं. हर मुद्दे पर अपनी राय रखने लगे हैं. लोग हमारे टैलेंट पर सवाल खड़े कर रहे हैं."

Akshay Kumar ने नहीं देखी कार्तिक आर्यन की फिल्म Bhool Bhulaiyaa 2, किया रिएक्ट

अक्षय कुमार ने आगे कहा कि यहां टैलेंट की बात नहीं है. हम सभी के अंदर टैलेंट है. यहां बात है कहानी की जो ऑडियन्स से कनेक्ट करती है और उन्हें पसंद आती है. ट्विटर पर लोग क्रिटीक बन गए हैं. हर चीज पर अपनी राय रखने लगे हैं. क्यों? मैं कहूंगा कि बात का बतंगड़ बनाने की जरूरत नहीं है. हम सभी यहां काम करने की कोशिश कर रहे हैं. अफसोस इस बात का है कि यहां साउथ और बॉलीवुड के बीच डिबेट हो रही है और हम सभी इसमें विक्टिम बन गए हैं. हम क्यों एक इंडस्ट्री नहीं कहलाए जा सकते? हमें क्यों साउथ और नॉर्थ इंडस्ट्री कहकर बुलाया जा रहा है? हमारी सारी भाषाएं अच्छी हैं. हम अपनी मदर टंग में बात करते हैं और हम सभी खूबसूरत हैं. अफसोस इस बात का है कि हम सभी डिवाइड करने में लगे हैं. 

Advertisement

पैसों के पीछे भागते हैं Akshay Kumar? एक्टर बोले- मैं काम, कमाई और कर्म में विश्वास करता हूं

अक्षय कुमार आजकल अपनी आगामी फिल्म 'पृथ्वीराज' के प्रमोशन्स में व्यस्त चल रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश ने संभाला है. फिल्म में लीड रोल में मानुषी छिल्लर नजर आने वाली हैं. यह उनकी डेब्यू फिल्म होगी. फिल्म में सोनू सूद और संजय दत्त भी नजर आएंगे. फिल्म 3 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी.  

 

Advertisement
Advertisement