बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपने फैन्स को सरप्राइज देने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. मंगलवार के दिन एक्टर ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह जमीन पर बैठकर अपने डॉगी संग खेलते नजर आ रहे हैं. एक्टर के इस वीडियो पर ट्विंकल खन्ना ने भी रिएक्ट किया है. वीडियो शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने बैकग्राउंड में 'मेरे यारा' सॉन्ग अपडेट किया है. यह गाना फिल्म 'सूर्यवंशी' का है.
क्यूट नजर आया अक्षय का डॉगी
अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "लाखों मिले, कोई भी न तुमसा मिला. लाखों-करोड़ों गाने तुम्हारे इस प्यार को मैच नहीं कर सकते. पेट्स हमेशा से ही प्योर रहे हैं." ट्विंकल खन्ना ने वीडियो पर रिएक्ट करते हुए हार्ट इमोजी बनाई हैं.
पिछले साल भी अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह एक स्ट्रीट डॉग को खाना खिलाते नजर आए थे. इसे शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा था, "मेरे पास एक भूखा विजिटर आया, वह भी लंच के समय में. सारे बिस्कुट खत्म कर दिए, वह भी तेजी के साथ." अक्षय कुमार को पेट्स का बहुत शौक है. वह अक्सर अपने डॉग संग फोटोज और वीडियोज पोस्ट करते नजर आते हैं.
2022 में बॉक्स ऑफिस पर कायम रहेगा Akshay Kumar का जलवा, रिलीज होंगी ये फिल्में
अक्षय कुमार के अलावा वरुण धवन ने भी अपने डॉग संग कुछ फोटोज शेयर की हैं. वरुण को अक्सर वर्कआउट करते हुए अपने डॉग संग खेलते भी देखा गया है. वरुण बेड पर लेटे हुए अपने डॉगी जोई संग पोज देते नजर आ रहे हैं. जब जोई को वरुण ने अडॉप्ट किया था, यह फोटोज तब की हैं. अब जोई बड़े हो चुके हैं और वरुण परिवार में उनके फेवरेट पर्सन हैं.