scorecardresearch
 

Kareena-Saif को डेटिंग से पहले Akshay Kumar से मिली थी यह 'चेतावनी', एक्ट्रेस ने बताया

बॉलीवुड एक्ट्रेस और लेखिका ट्विंकल खन्ना अपना चैट शो 'ट्वीक इंडिया' चलाती हैं. इसमें वह फेमस सेलेब से लेकर कई सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स का इंटरव्यू लेती दिखाई देती हैं. हाल ही में इस चैट शो का हिस्सा करीना कपूर खान बनीं.

Advertisement
X
करीना कपूर खान, सैफ अली खान
करीना कपूर खान, सैफ अली खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ट्विंकल के शो में नजर आईं करीना
  • अक्षय की चेतावनी को सैफ ने लिया था पॉजिटिवली

बॉलीवुड एक्टर करीना कपूर खान और अक्षय कुमार ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. इसमें कोई शक नहीं कि दोनों की जोड़ी फैन्स के बीच काफी पसंद की गई है. बड़े पर्दे पर दोनों के पेयर की खूब सराहना की गई है. ऑफ-स्क्रीन भी दोनों एक-दूसरे संग काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. इसके साथ ही बेबो की ट्विंकल खन्ना के साथ भी अच्छी बातचीत है. हाल ही में करीना और ट्विंकल दोनों ही एक्ट्रेस के 'ट्वीक इंडिया' शो के लिए साथ आए. दोनों ने परिवार, घर और फिटनेस को लेकर बात की. 

Advertisement

करीना ने किया खुलासा
चैट के दौरान करीना ने बताया कि जब उन्होंने और सैफ अली खान ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू ही किया था, तब अक्षय कुमार ने उन्हें एक चेतवनी दे डाली थी. सैफ और करीना फिल्म 'टशन' के दौरान नजदीक आए थे. साल 2008 में यह फिल्म रिलीज हुई थी. करीना ने कहा कि एक दिन अक्षय कुमार, सैफ को एक कोने में लेकर गए और उन्हें बताया कि मैं कितने 'खतरनाक परिवार' से ताल्लुक रखती हूं. इसपर ट्विंकल ने चुटकी लेते हुए कहा कि अक्षय ने यह सही सलाह दी थी. 

करीना ने हामी जताते हुए कहा कि हां, मैं जानती हूं. अक्षय का वहां मतलब था कि करीना के साथ गलत चीज मत करना. इसपर सैफ ने भी काफी पॉजिटिवली रिएक्ट करते हुए उस समय कहा था कि वह बेबो को परख चुके हैं और सोच-समझकर ही निर्णय लेंगे. सैफ और बेबो बॉलीवुड इंडस्ट्री के मोस्ट लव्ड कपल्स में शुमार होते हैं. इनके दो बेटे हैं, तैमूर और जहांगीर.

Advertisement

सीट बेल्ट ना बांधने पर Saif Ali Khan-Kareena Kapoor ट्रोल, मुंबई पुलिस से की शिकायत, यूजर्स बोले- चालान भेजो

वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर खान जल्द ही आमिर खान संग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की हिंदी रीमेक है. फिल्म में नागा चैतन्या और मोना सिंह भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. सैफ अली खान को आखिरी बार फिल्म 'भूत पुलिस' में नजर आए थे. इस फिल्म में यामी गौतम, अर्जुन कपूर और जैकलीन फर्नांडिस भी मुक्य भूमिकाओं में दिखाई दिए थे. सैफ की अगली फिल्म 'आदिपुरुष' है, जिसमें वह प्रभास और कृति सेनन संग नजर आएंगे.  

 

Advertisement
Advertisement