बॉलीवुड सितारे यूं तो हमेशा ही अपनी लग्जरी गाड़ियों में ट्रैवल करते हैं. लेकिन कई सेलेब्स ऐसे भी हैं, जो अपनी कीमती गाड़ियों को छोड़कर मुंबई की सड़कों पर ऑटो रिक्शा की सवारी एन्जॉय करते हुए भी नजर आते हैं. अक्षय कुमार की डार्लिंग वाइफ ट्विंकल खन्ना भी अपनी बेटी के साथ ऑटो रिक्शा में घूमती दिखीं.
ट्विंकल खन्ना ने की ऑटो की सवारी
ट्विंकल खन्ना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि ट्विंकल अपनी लिटिल प्रिंसेस नितारा संग ऑटो रिक्शा में बैठकर ट्रैवल करती दिख रही हैं. उनकी बेटी के हाथ में कुछ शॉपिंग बैग्स भी हैं.
ट्विंकल खन्ना और उनकी लाडली बेटी को ऑटो रिक्शा में सवारी करते देखकर पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरों में कैद कर लिया. आखिर ये पल हर किसी के लिए खास था, क्योंकि ऐसा शायद ही पहले देखने को मिला होगा जब बॉलीवुड के एक्शन किंग अक्षय कुमार की डार्लिंग वाइफ और बेटी ने अपनी कीमती लग्जरी गाड़ियों को छोड़कर पब्लिक ट्रांसपोर्ट का लुत्फ उठाया हो.
ट्विंकल खन्ना ऑटो में बैठकर रिक्शा वाले से कहती हैं- चलो भइया. मां-बेटी फिर एक दूसरे से कुछ बात करके हंसती हैं. दोनों एक दूसरे की कंपनी और रिक्शा राइड को काफी एन्जॉय करती हुई भी नजर आ रही हैं.
लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट
ट्विंकल खन्ना के इस वीडियो पर फैंस अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. किसी को ट्विंकल का ये अंदाज पसंद आ रहा है, तो कोई इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहा है. कुछ लोग उन्हें ऑटो में देखकर मजे भी ले रहे हैं. अक्षय कुमार की वाइफ के इस वीडियो के बारे में आपकी क्या राय है बताइगा जरूर.
ट्विंकल खन्ना की बात करें तो उन्होंने साल 2001 में एक्टिंग को क्विट कर दिया था. इसके बाद उन्होंने साल 2015 में राइटिंग की दुनिया में कदम रखा और किताबें भी लिखनी शुरू कीं. अक्षय की बात करें तो वो हाल ही में राम सेतु फिल्म में दिखाई दिए. अक्षय अब जल्द ही फिल्म सेल्फी में दिखाई देंगे.