बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार इनदिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग को लेकर बिजी थे. एक्टर फिल्म की शूटिंग के लिए टीम के साथ लंदन में थे. अक्षय ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि लंदन शेड्यूल की शूटिंग खत्म हो गई है और अक्षय कुमार वापस मुंबई आ रहे हैं. एक्टर ने फिल्म में अपनी कोस्टार वाणी कपूर के साथ एयपोर्ट से फोटो शेयर की है.
शेयर की गई फोटो में अक्षय कुमार और वाणी कपूर नजर आ रहे हैं. दोनों साथ में खड़े मुस्कुरा रहे हैं और उनके पीछे एक हवाईजहाज खड़ा नजर आ रहा है. तस्वीर के साथ अक्षय ने कैप्शन में लिखा- मिशन पूरा हुआ. बहुत लंबे वक्त के बाद एक फलदायक शेड्यूल. इस महामारी में बेल बॉटम की शूटिंग खत्म कर के अच्छा महसूस कर रहा हूं. अब वापस जाने का समय है.
फिल्म की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार और वाणी कपूर के अलावा लारा दत्ता और हुमा कुरैशी भी हैं. हाल ही में अक्षय कुमार ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया और बताया कि फिल्म अप्रैल 2021 में रिलीज की जाएगी. इसके अलावा इस बात की घोषणा भी कर दी गई है कि जल्द ही फिल्म का पहला टीजर भी जारी किया जाएगा जोकि 1 मिनट लंबा होगा.
पृथ्वीराज की शूटिंग जल्द शुरू करेंगे अक्षय
बता दें कि फिल्म का निर्देशन रंजीत तिवारी ने किया है और इसका निर्माण जैकी भगनानी ने किया है. इस फिल्म के अलावा अक्षय कुमार के पास और प्रोजेक्ट्स भी हैं. अक्षय फिल्म पृथ्वीराज में नजर आएंगे और इस फिल्म में उनके अपोजिट होंगी मानुषि छिल्लर. मानुषि इस फिल्म के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करती नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू की जा सकती है. फिल्म से अक्षय का लुक पहले से वायरल है.