scorecardresearch
 

अक्षय की '40 दिन में फिल्म खत्म' वाली बात पर बोले माधवन, अक्षय भी नहीं बैठे चुप

अक्षय कुमार ने कुछ महीने पहले कहा था कि वो एक फिल्म पर 40-45 दिन से ज्यादा काम नहीं करना चाहते. 'सम्राट पृथ्वीराज' के फ्लॉप होने के बाद उनके इस बयान को तो लोगों ने निशाना बनाना शुरू कर ही दिया, साथ ही एक्टर आर माधवन ने भी इसपर तंज कर डाला. माधवन ने RRR जैसी फिल्मों का नाम लेते हुए कहा कि अच्छी फिल्मों में टाइम लगता है. अब अक्षय ने माधवन की बात का मजेदार जवाब दिया है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार और आर माधवन
अक्षय कुमार और आर माधवन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'सम्राट पृथ्वीराज' का फेलियर
  • माधवन का कमेंट
  • अक्षय को डायरेक्टर का सपोर्ट

'सम्राट पृथ्वीराज' के फ्लॉप होने के बाद जनता अक्षय कुमार की काफी आलोचना करने लगी है. अक्षय ने इस साल मार्च में कहा था कि वो एक फिल्म के लिए 40-45 दिन से ज्यादा का टाइम नहीं दे सकते. 'सम्राट पृथ्वीराज' के फेल होने से जनता इसी 40-45 दिन वाले बयान को लेकर अक्षय के पीछे पड़ गई है. बात तो यहां तक पहुंच गई कि अक्षय के इस बयान पर आर. माधवन ने भी तंज कस डाला. अपनी फिल्म 'रॉकेट्री: द नम्बी इफ़ेक्ट' प्रोमोट कर रहे माधवन ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अच्छी फिल्मों को पूरा होने में टाइम लगता है 

Advertisement

माधवन ने दिया अल्लू अर्जुन का उदाहरण 

प्रेस कांफ्रेंस से सामने आए वीडियो में माधवन ने कहा कि RRR और 'पुष्पा' जैसी फिल्मों को बनने में एक साल से ज्यादा का समय लगा. और अल्लू अर्जुन जैसे एक्टर्स भी हैं जो प्रोजेक्ट के आगे खुद को पूरी तरह सरेंडर कर देते हैं. माधवन ने कहा कि वो जिन फिल्मों की बात कर रहे हैं उन्हें पूरा करने के लिए एक्टर्स ने अपना समय दिया है और सिर्फ 3-4 महीनों में नहीं निपटाया.

Rocketry The Nambi Effect Review: डायरेक्शन और एक्टिंग में माधवन ने मारा सिक्सर, शानदार है रॉकेट्री

माधवन ने बात इशारे-इशारे में कही थी लेकिन लोगों ने उनकी मुस्कराहट देखकर अंदाजा लगा लिया कि तीर किधर छोड़ा गया है.इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने काफी चटखारे भी लिए.

Advertisement

अब अक्षय ने दिया माधवन की बात का मजेदार जवाब 

आनंद एल राय के साथ अपनी फिल्म 'रक्षा बंधन' के इवेंट पर जब अक्षय से पूछा गया कि माधवन के कमेंट पर उनका क्या जवाब है, तो उन्होंने कहा, "क्या कहना चाहूंगा... भाई मेरी फिल्में खत्म हो जाती हैं. एक डायरेक्टर आता है, वो कहता है कि आपका काम खत्म, तो मैं क्या अभी झगड़ा करूं उसके साथ?"

13 साल के करियर में 3 हिट, बड़े बॉलीवुड प्रोड्यूसर के भाई फिर भी फ्लॉप रहे Aditya Roy Kapur

'रक्षा बंधन' के डायरेक्टर ने भी किया सपोर्टफिल्ममेकर आनंद एल राय ने अक्षय की बात का समर्थन करते हुए कहा, "इन्होने लोगों को बहकाया है कि 40-45 दिन में फिल्म पूरी हो जाती है. लेकिन इनके खुद 80-90 दिन लग जाते हैं. 
अक्षय की अगली फिल्म 'रक्षा बंधन' 11 अगस्त को रिलीज होगी और बॉक्स-ऑफिस पर इसका क्लैश आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा से होगा." 

 

Advertisement
Advertisement