scorecardresearch
 

पैसों के पीछे भागते हैं Akshay Kumar? एक्टर बोले- मैं काम, कमाई और कर्म में विश्वास करता हूं

अक्षय कुमार कहता हैं, 'मुझे अपनी सारी जिंदगी में तीन बेसिक शब्द समझ आए हैं - काम, कमाई और कर्म. मैं जी जान लगाकर काम करता हूं. ज्यादा से ज्यादा काम करता हूं, ताकि ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सकूं.'

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अक्षय ने की फिल्मों पर बात
  • पैसे कमाने को लेकर कही ये बात

अक्षय कुमार बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. फिल्म हो या विज्ञापन हर जगह वही छाए रहते हैं. अक्षय को अक्सर अलग-अलग रोल्स निभाते देखा जाता है. सालभर में ढेरों फिल्में अक्षय कुमार करते हैं. ऐसे में चौतरफा कमाई भी अक्षय कर रहे हैं. अब अपने नए इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने बताया है कि उन्होंने अपने लिए कोई बाउंड्री भी सेट की है या नहीं.

Advertisement

कमाई पर ध्यान देते हैं अक्षय कुमार

इस बात पर अक्षय कुमार ने बताया, 'मुझे अपनी सारी जिंदगी में तीन बेसिक शब्द समझ आए हैं - काम, कमाई और कर्म. मैं जी जान लगाकर काम करता हूं. ज्यादा से ज्यादा काम करता हूं, ताकि ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सकूं. मुझे मिलने वाले किसी काम को मैं मना नहीं करता. कैसा भी रोल हो, कैसा भी फंक्शन हो, किसी भी चीज की ऐड हो. क्योंकि काम से आती है अच्छी कमाई और उससे मैं कोशिश करता हूं अच्छे से अच्छा कर्म करने की.'

ये है जिंदगी का मोटो

अक्षय ने बताया कि वह अपनी कमाई का एक हिस्सा किसी भले काम में लगाते हैं. वह बोले, 'पिछले कई साल से मैं साल में सबसे ज्यादा टैक्स भरता रहा हूं. उसके बाद मैं अपनी कमाई का 10 परसेंट किसी अच्छे कॉज में लगाता हूं. अगर आज मैं कम काम, कम फिल्में और कम विज्ञापन करने का फैसला करूं तो उन कॉज पर भी इसका एक तरह से असर पड़ेगा. जो अच्छे कर्म मुझे सपोर्ट करने हैं वो कर पाने की मेरी हैसियत हो पाती है या नहीं. मैं सिंपल इंसान हूं. मुझे इतना ही समझ आता है. काम कर, कमाई कर, कर्म कर.'

Advertisement

ब्लैक बैकलेस गाउन में Suhana Khan, ग्लैमरस लुक देख फैंस बोले- Uff

सिर्फ रीमेक्स में काम करते हैं अक्षय

होली के मौके पर अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' रिलीज हुई थी. ये फिल्म तमिल मूवी जिगरथंडा का रीमेक थी. ऐसे में अक्षय से साउथ फिल्मों एक सीक्वल करने के बारे में पूछा गया. साथ ही पूछा गया कि क्या अक्षय के साउथ रीमेक करने का मतलब है कि बॉलीवुड में ओरिजिनल कहानियां खत्म हो गई हैं? 

The Kashmir Files की आंधी में उड़ी Bachchhan Paandey, Akshay kumar बोले- मेरी फिल्म को डुबा दिया

इसपर अक्षय कुमार ने कहा, 'ये सच नहीं है. मैं ओरिजिनल स्क्रिप्ट पर भी काम करता हूं. मेरी आने वाली फिल्म पृथ्वीराज, राम सेतु, OMG 2, रक्षाबंधन और गोरखा ऐसी ही फिल्मों में से हैं. हां मैंने रीमेक्स में काम किया है. लेकिन वो इसलिए है क्योंकि मैंने उन फिल्मों को देखा और पसंद किया और मैं दर्शकों को यह परोसना चाहता था. और ऐसा नहीं है कि बॉलीवुड ही साउथ की फिल्में उठता है. साउथ में भी हिंदी फिल्मों के रीमेक बने हैं. इसमें मेरी स्पेशल 26 और ओह माय गॉड शामिल है. अगर कुछ चलता है तो सभी को सफलता पाने का मन होता है. यह नेचुरल है. दोनों इंडस्ट्री में ऐसा होता है.'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement