भोजपुरी की सुपर स्टाइलिश और खूबसूरत अदाकारा अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का नया गाना 'रॉकेट जवानी' (Rocket Jawaani) रिलीज के साथ वायरल होने लगा है. इस गाने में वे रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के चिंग्स ऐड का प्रमोशन करती नजर आ रही हैं. इस तरह से अक्षरा सिंह चिंग्स के लिए गाना गाने वाली पहली भोजपुरी स्टार बन गई हैं. जो कि उनके करियर का एक बड़ा अचीवमेंट है.
म्यूजिक वीडियो में अक्षरा का धमाल
अक्षरा सिंह के चिंग्स अवतार को लोग ठीक उसी तरह प्यार दे रहे हैं, जैसे उन्होंने रणवीर सिंह के चिंग्स ऐड को दिया था. गाने के लिरिक्स में भी जायका है और अक्षरा के डांस में भी मस्ती है. अक्षरा सिंह का यह गाना उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. इसके बारे में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से लिखा है- ' मेरे पसंदीदा प्रोजेक्ट में से एक है यह, जिसकी घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है.आप हमारे गाने को देख कर लाइक करें'.
बॉयफ्रेंड Adil के साथ एयरपोर्ट पहुंचीं Rakhi Sawant, फिर छुपाना पड़ा मुंह, Video
अक्षरा को फिर मिला फैंस का सपोर्ट
अक्षरा ने इस गाने के टीजर रिलीज की बात भी अपने इंस्टाग्राम से शेयर की थी. इसलिए चिंग्स और अक्षरा के चाहने वालों को इस गाने का बेसब्री से इंतजार था. अब जब उनका यह गाना रिलीज हो गया है, तो महज कुछ ही घंटों में गाने को लाखों व्यूज मिल गये हैं. म्यूजिक वीडियो को मिल रहा प्यार बता रहा है कि लोग अक्षरा सिंह को कितना पसंद करते हैं.
ओटीटी या थिएटर्स, कहां रिलीज होगी Akshay Kumar की 'राम सेतु'? जानिए नया अपडेट
चिंग्स स्पेशल अक्षरा का गाना 'रॉकेट जवानी' को कम्पोज किया है शमीर टंडन ने. इस गाने के डायरेक्टर और कोरियोग्राफर आदिल शेख हैं. लिरिक्स अजित मंडल का है. प्रोड्यूसर आशीष वी पाटिल हैं. प्रोजेक्ट मैनेजर रोमन सरकार हैं. डीओपी उज्ज्वल गुप्ता है. वैसे कुछ भी कहो, लेकिन 'जवानी रॉकेट' गाने में अक्षरा ने एकदम रॉकेट अंदाज में धमाल मचा दिया है.