साल 2020 में फिल्म आई थी 'जवानी जानेमन'. इस फिल्म से एक्ट्रेस पूजा बेदी की बेटी अलाया एफ ने डेब्यू किया था. इसके बाद अलाया को काफी कमर्शियल काम मिला. कुछ अच्छे कॉन्टेंट वाले भी प्रोजेक्ट्स ऑफर हुए. अब अलाया को इंडस्ट्री में आए 4 साल हो गए हैं. धीरे-धीरे करके ही अलाया फिल्म इंडस्ट्री में आगे बढ़ रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में अलाया ने अपनी जर्नी पर रौशनी डाली.
एक्ट्रेस का फूटा गुस्सा
पूजा तलवार संग इंटरव्यू में अलाया ने अपनी एक इच्छा जाहिर की. वो ये कि वो वही इज्जत डिजर्व करती हैं जो बाकी के सेलिब्रिटीज को इंडस्ट्री में मिलती है. अलाया से पूछा गया कि वो किस तरह का बदलाव इंडस्ट्री में देखती हैं. इसपर एक्ट्रेस ने कहा- मैं बस वही इज्जत चाहती हूं जो बाकी के सेलेब्स को मिलती है. किसी को ज्यादा पैसे क्यों मिलते हैं, हमें क्यों नहीं मिलते. हमें ही पैसे क्यों कम ऑफर होते हैं. किसी को वैनिटी वैन बड़ी मिलती है. कोई लग्जूरियस होटल में रुकता है. लेकिन ये इज्जत हमें तो नहीं मिलती.
"मैं यंग हूं, न्यू हूं, मुझे फर्क नहीं पड़ता कि कौन छोटा है कौन बड़ा है. कोई महिला है या पुरुष, मैं इन चीजों पर ध्यान नहीं देती हूं, लेकिन मुझे इज्जत चाहिए. कोई क्यों इस फील्ड में किसी से तहजीब से बात नहीं कर सकता है. ये तो एक बेसिक इज्जत होती है जो आप किसी को भी देते हैं. मेरे साथ कितनी बार हुआ है कि मुझे जल्दी बुला लिया गया और एक्टर 4 घंटे लेट आया. मुझे ये क्यों नहीं बताया गया. जब एक्टर लेट हैं तो आपने मुझे जल्दी बुलाकर क्या ही कर लिया."
"किसी एक्टर ने अगर खाना नहीं खाया होता है तो उसको बोला जाता है कि जाओ जल्दी से खा लो, इसके बाद आपका शॉट रेडी है, हमारे साथ इस तरह से क्यों कोई बात नहीं करता है. यहां इज्जत की बात आती है. मुझे नहीं पसंद किसी को या मुझे ही इस तरह का ट्रीटमेंट मिले. ये गलत है, क्योंकि मैंने इस इंडस्ट्री को अपना सबकुछ दिया है वो भी प्यार और इज्जत के साथ."
बता दें कि अलाया एफ आखिरी बार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में आइटम सॉन्ग करती नजर आई थीं. इसमें पृथ्वीराज सुकुमारन और मानुषी छिल्लर भी लीड रोल में थे. जल्द ही अलाया, राजकुमार राव के साथ फिल्म 'श्रीकांत' में नजर आएंगी.