एक्ट्रेस पूजा बेदी की बेटी अलाया फर्नीचरवाला बॉलीवुड में पांव जमाने की कोशिश कर रही हैं. एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग पहले से ही काफी ज्यादा है. अभी उन्हें इंडस्ट्री में बहुत ज्यादा समय नहीं हुआ है और वे धीरे-धीरे दर्शकों के दिलों में जगह बनाने की कोशिश कर रही हैं. एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया पर तो तगड़ी है. एक्ट्रेस अब भले ही बीच बेबी बन गई हैं और समंदर किनारे फोटोशूट कराती नजर आती हैं, मगर एक समय ऐसा भी था जब अलाया को गहरे पानी से डर लगता था. हाल ही में सोशल मीडिया पर उन्होंने इस बात का खुलासा किया है.
अलाया को लगता है पानी से डर
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है और अपने इस फीयर के बारे में बताया है. एक्ट्रेस ने लिखा- बहुत सारे लोगों को नहीं पता होगा मगर ये सच्चाई है कि एक अच्छी स्विमर होने के बाद भी मुझे पानी से बहुत डर लगता है. जब मैं मालदीव गई तो मैंने ये प्रण कर लिया था कि मैं इस बार अपने इस डर पर काबू पाकर रहूंगी. मैंने कभी नहीं देखा था कि पानी के अंदर जीवन कैसा होता है. मैंने डिसाइड कर लिया कि मैं एक बार तो ऐसा करूंगी ही. तो पानी में एंट्री के दौरान का मेरा पहला रिएक्शन कुछ ऐसा था. आप लोग भी एंजॉय करिए.
आगे अलाया ने ये भी कहा कि- मैं आपको बताना चाहती हूं कि मैंने अपने डर पर जीत पाई. मैं अंदर गई और उस समय तक मैंने स्विमिंग का मजा लिया जब तक कि हमने एक शार्क को नहीं देख लिया. जब मुझे एक शार्क दिखी उसके बाद मैंने तुरंत पानी से बाहर निकलने का फैसला लिया. मैंने कहा अब एक दिन के लिए इतना काफी है. बता दें कि वीडियो में अलाया ब्लू बिकिनी में नजर आ रही हैं और पानी में एंटर करने से पहले जरा घबराई हुई भी दिख रही हैं.
कार्तिक संग नजर आएंगी अलाया
वर्क फ्रंट की बात करें तो अलाया F के पास मौजूदा समय में कुछ फिल्में हैं. वे यू टर्न फिल्म में नजर आएंगी और कार्तिक आर्यन संग 'Freddy' फिल्म का भी हिस्सा हैं. इसके अलावा वे अनुराग कश्यप के साथ भी एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं.