सैफ अली खान और तब्बू के साथ जवानी जानेमन फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अलाया एफ इंडस्ट्री के यंग स्टार्स में से एक हैं. पहली ही फिल्म से अलाया ने अपने कई फैंस बना लिये हैं. अलाया एफ अक्सर अपनी जिंदगी के बारे में बात कर चुकी हैं. हालांकि अब उन्होंने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. अलाया ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उनका सामना भूत से हो चुका है.
जब अलाया को दिखा भूत
अलाया ने कहा, 'जब मैं न्यूयॉर्क में पढ़ाई कर रही थी, तो मेरे अपार्टमेंट में एक भूत था. मुझे आधी रात को चलने की तेज आवाज सुनाई देती थी. कई बार शॉवर अपने आप से ही चलने लगता था. उस समय कई डराने वाली चीजें हुआ करती थीं. फिर एक दिन ऐसा कुछ हुआ कि मुझे लगा कि बिजली की गति से कुछ निकला है.
मेरी हालत कुछ ऐसी थी, 'तुमने देखा क्या?' और मेरा जवाब था, ''मैंने कुछ नहीं देखा.' लेकिन मुझे लगा कि कुछ मुझे छूकर गया है और मुझे लगा कि कोई मेरे आगे से भागता हुआ निकला है. फिर मुझे लगा कि यहां कुछ तो गड़बड़ है. और उसके बाद मैं बहुत डर गई थी. मैं अपने घर वापस नहीं जाना चाहती थी.'
लीजा हेडन का बेबी शावर, बेटी का स्वागत करने के लिए एक्साइटेड एक्ट्रेस
बता दें कि हाल ही में अलाया एफ ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली है. वैक्सीन लेते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर की है. अलाया ने यह भी खुलासा किया था कि लॉकडाउन की वजह से उन्हें दो फिल्मों से हाथ धोना पड़ा था. मार्च में अलाया एफ को आज साजेया नाम के म्यूजिक वीडियो में देखा गया था. इस वीडियो में उन्होंने मॉडर्न दुल्हन का रूप धारण किया था, जो अपने शादी पर लेदर जैकेट और स्नीकर्स पहनती है.