scorecardresearch
 

समंदर किनारे Alaya F का बैलेंस योगा देख यूजर के उड़े होश, फैंस बोले- एड़ियों में हो गया दर्द

अलाया का ये वीडियो जितना डेयरिंग है, उतना ही खूबसूरत भी है. अलाया इस वीडियो में बिकिनी में नजर आ रही हैं. मल्टीकलर फ्लोरल बिकिनी में अलाया ने बालों को खुला रखा है, और फंकी इयररिंग से स्टाइल किया है.

Advertisement
X
अलाया फर्नीचरवाला
अलाया फर्नीचरवाला

अलाया एफ (Alaya Furniturewala) अपनी सिंजलिंग फोटोज के लिए मीडिया में छाई रहती हैं. अलाया सोशली बहुत एक्टिव रहती हैं और कई बार लोगों को स्किन केयर टिप्स देती नजर आती हैं. वहीं बीच-बीच में अपने बिंदास फोटोशूट्स भी शेयर करती रहती हैं. सैफ अली खान के साथ जवानी दिवानी फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अलाया फिलहाल मालदीव्स में वेकेशन मना रही हैं. जहां वो कई किलर फोटोज शेयर कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसे जिसने देखा देखता रह गया. 

Advertisement

अलाया का सुपर बैलेंसिंग एक्ट
अलाया कितनी कितनी फिट हैं, ये तो उनकी स्लिम और टोन्ड फिगर को देखकर ही पता चलता है. एक्ट्रेस एक स्ट्रिक्ट फिटनेस रिजीम फॉलो करती हैं. साथ ही हर दिन योगा भी करती हैं. इसी सख्त रूटीन का असर अलाया के नए वीडियो में भी दिखा. अलाया ने एक वीडियो पोस्ट किया है जहां वो समंदर पर लगे नेट के ऊपर नटराजासन करती नजर आ रही हैं. अलाया ने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन लिखा- ''जैसा कि आप देख सकते हैं, मुझे मेरी सेफ्टी से कितना लगाव है. इस तरह के खूबसूरत और मैजिकल पल जिंदगी में बार-बार नहीं आते.''

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ALAYA F (@alayaf)

एक्ट्रेस पर फिदा फैंस

अलाया का ये वीडियो जितना डेयरिंग है, उतना ही खूबसूरत भी है. अलाया इस वीडियो में बिकिनी में नजर आ रही हैं. मल्टीकलर फ्लोरल बिकिनी में अलाया ने बालों को खुला रखा है, और फंकी इयररिंग से स्टाइल किया है. अलाया एक पैर पर हवा में उठाए और एक पैर फिश नेट पर रखे बैलेंस कर रही हैं. अलाया इस वीडियो में बेहद दिलकश नजर आ रही हैं. फैंस भी अलाया कि फिटनेस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. 

Advertisement

फैंस कमेंट कर अलाया को जमकर प्रेज कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'आप पागलपन की हद तक टैलेंटेड हो', वहीं कई यूजर्स ने अलाया को अमेजिंग बता कर हार्ट और फायर के इमोजी कमेंट किए. एक यूजर ने अलाया की वीडियो पर मजेदार कमेंट कर कहा- 'इतने अच्छे व्यू पर मैं पिक्चर्स क्लिक करूं या यहां योगा करूं'. एक फैन ने कहा- 'मेरे तो देख कर ही एड़ियां दर्द हो गई, सिर्फ आप ही ऐसा कर सकती हो.'

वर्कफ्रंट की बात करें तो अलाया एफ जल्द ही कार्तिंक आर्यन के साथ फिल्म फ्रेडी में नजर आने वाली है. वहीं उनके खाते में यू-टर्म रीमेक और एक और गजब कहानी जैसी फिल्में भी हैं.  

 

Advertisement
Advertisement