scorecardresearch
 

अली फजल-ऋचा चड्ढा ने कर ली है शादी? मेहंदी लगे हाथ की फोटो देख फैंस ने उठाए सवाल

असल में अली फजल ने इंस्टाग्राम पर ऋचा चड्ढा के मेहंदी लगे हाथों की फोटो शेयर की थी. ऋचा ने अपनी हाथों में फूलों को लिया हुआ था. देखकर लग रहा था कि किसी सेलिब्रेशन के लिए उन्होंने फूल और मेहंदी का इस्तेमाल किया है. ऐसे में फैंस ने यह कयास लगाने शुरू कर दिए कि कहीं ऋचा और अली ने चोरी-चुप्पे शादी तो नहीं कर ली है.

Advertisement
X
अली फजल-ऋचा चड्ढा
अली फजल-ऋचा चड्ढा

ऋचा चड्ढा और अली फजल बॉलीवुड के सबसे फेमस और फैंस के चहेते कपल्स में से एक हैं. दोनों की मुलाकात फिल्म फुकरे के सेट्स पर हुई थी और तभी से दोनों साथ हैं. अली फजल और ऋचा चड्ढा लम्बे समय से चले आ रहे अपने रिश्ते को अगले पड़ाव पर ले जाने के लिए तैयार थे, जब दुनिया को कोरोना वायरस से उल्टाकर रख दिया. साल 2020 में दोनों की शादी होनी थी, जो पोस्टपोन हो गई. हालांकि अब अली फजल द्वारा शेयर की गई एक फोटो से कुछ अलग ही कयास लगाए जा रहे हैं. 

Advertisement

अली ने शेयर की ऋचा की तस्वीर

असल में अली फजल ने इंस्टाग्राम पर ऋचा चड्ढा के मेहंदी लगे हाथों की फोटो शेयर की थी. ऋचा ने अपनी हाथों में फूलों को लिया हुआ था. देखकर लग रहा था कि किसी सेलिब्रेशन के लिए उन्होंने फूल और मेहंदी का इस्तेमाल किया है. साथ ही हल्की-सी बैकग्राउंड की झलक भी इसमें देखने को मिल रही थी. फोटो शेयर करते हुए अली फजल ने लिखा- 'मोहब्बत, डूडल मेहंदी के साथ.' 

Indian Idol 12: दर्शकों ने की Shanmukhapriya को बाहर करने की मांग, आदित्य नारायण हुए ट्रोल

फोटो देख फैंस ने उठाए सवाल

फोटो पर ईशा गुप्ता और अमायरा दस्तूर संग अन्य सेलेब्स ने कमेंट किए. वहीं फैंस ने यह कयास लगाने शुरू कर दिए कि कहीं ऋचा और अली ने चोरी-चुप्पे शादी तो नहीं कर ली है. फोटो के कमेंट सेक्शन में फैंस ने सवाल उठाने शुरू कर दिए. एक यूजर ने पूछा- निकाह तो नहीं कर लिए? वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'गुड्डू भैया मोहब्बत मुबारक हो.' ऐसे में यह फोटो जबरदस्त तरीके से वायरल हो गई. हालांकि बाद में अली फजल ने इस फोटो को अपने इंस्टा अकाउंट से डिलीट कर दिया.

Advertisement

बता दें कि ऋचा चड्ढा और अली फजल ने साल 2020 में शादी करने का ऐलान किया था. लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते यह शादी पोस्टपोन करनी पड़ी. दोनों ने कहा था कि हालात ठीक होने के बाद वह शादी करेंगे. मालूम हो कि साल 2020 में ही अली फजल ने अपनी मां को भी खो दिया था. वहीं इस साल नाना का भी निधन हो गया. 

 

Advertisement
Advertisement