अली फजल अपने प्रोफेशनल लाइफ में जितने डेडिकेटेड नजर आते हैं, उतना ही वे अपनी पर्सनल लाइफ में भी पूरा वक्त देते हैं. अली अपने परिवार के बहुत करीब हैं. हाल ही में एक्टर ने अपने नाना को खो दिया. नाना के निधन से एक्टर दुखी हैं. उन्होंने नाना के साथ अपनी पुरानी तस्वीरों शेयर की और उनसे अपनी नजदीकी बयां करते हुए इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.
अली लिखते हैं- 'उन्होंने पिता की तरह मेरी देखभाल की. जितना कि मुझे याद है उन्होंने मुझे अपने साथ तब से ही रख लिया था जबसे मेरे पेरेंट्स अलग-अलग जीने लगे थे. तो जब मेरे पिता मिडिल-ईस्ट में कहीं होते तो वो मेरे नाना ही थे जिन्होंने मुझपर प्यार बरसाया, मेरी देखभाल की. नानी के साथ. लंबी सी छोटी कहानी. वे रात में चल बसे. उनकी बेटी यानी मेरी मां के जाने का एक साल भी पूरा नहीं हुआ था.'
जून में हुआ था अली की मां का इंतकाल
गौरतलब है कि पिछले साल जून में अली फजल की मां का इंतकाल हो गया था. उनकी मां की तबीयत कुछ समय से खराब चल रही थी, जिसके बाद उन्होंने जून में अपनी आखिरी सांस ली. मां का जाना अली के लिए किसी सदमे से कम नहीं था.
नाना चाहते थे उनकी मौत पर जोक सुनाउं- अली फजल
अपनी पोस्ट में अली फजल आगे लिखते हैं- 'शायद यही नियती थी...इतने सारे दर्द हैं देश में तो हम भी झेल लेंगे. पर इसने आज मुझे तोड़ कर रख दिया...फिर से. और जैसे ही मैं उन्हें अलविदा कहता हूं, मैं अपने ही दूसरे वर्जन को विदा करता हूं. उन्होंने एक बार कहा था कि उनके फ्यूनरल में मैं जोक सुनाउं- कोई लतीफा सुना देना, मुझे उदासी नहीं पसंद. तो आज मैं उनकी कब्र पर एक पर्ची छोड़ दी है जिसपर लिखा है- Say Cheese. गुस्ताखी माफ'.
अली ने पोस्ट को जारी रखा और लिखा- 'मैं अपने आर्काइव के लिए और भी तस्वीरें शेयर करूंगा. ये बस इसलिए क्योंकि कुछ लोगों को दुख के साथ कैसे डील करना है, नहीं आता है.'.