scorecardresearch
 

Richa Chadha संग शादी की अफवाह पर बोले Ali Fazal, 'बंटी बबली के पीछे पड़ी है शादी पुलिस'

एक न्यूज पोर्टल ने ट्वीट किया कि अली फजल और ऋचा चड्ढा मार्च के महीने में शादी करने वाले हैं. खबर में बताया गया कि फिल्म 'फुकरे 3' की शूटिंग के बीच अली और ऋचा शादी करेंगे. इस ट्वीट को जब अली फजल ने देखा तो खुद को रोक नहीं सके और इसका मजाक उड़ा दिया. अली ने ट्वीट के जवाब में लिखा कि वह और ऋचा, बंटी और बबली हैं, जिनके पीछे शादी पुलिस लगी हुई है. 

Advertisement
X
ऋचा चड्ढा, अली फजल
ऋचा चड्ढा, अली फजल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अली ने ऋचा संग शादी पर किया ट्वीट
  • खुद को बताया बंटी बबली
  • बोले- आधे बॉलीवुड की शादी करवा दी

अली फजल और ऋचा चड्ढा अपनी शादी को लेकर काफी समय से सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों साल 2020 में शादी करने वाले थे, लेकिन कोरोना ने दोनों का मुहूर्त ऐसा खराब किया कि अभी तक ऋचा और अली शादी कर ही नहीं पाए हैं. ऐसे में मीडिया भी दोनों की शादी को लेकर नए-नए कयास लगाती रहती है. अब अली फजल ने अपनी शादी की अफवाहों का मजाक उड़ा दिया है. 

Advertisement

अली-ऋचा की शादी को लेकर उड़ी अफवाह

एक न्यूज पोर्टल ने ट्वीट किया कि अली फजल और ऋचा चड्ढा मार्च के महीने में शादी करने वाले हैं. खबर में बताया गया कि फिल्म 'फुकरे 3' की शूटिंग के बीच अली और ऋचा शादी करेंगे. इस ट्वीट को जब अली फजल ने देखा तो खुद को रोक नहीं सके और इसका मजाक उड़ा दिया. अली ने ट्वीट के जवाब में लिखा कि वह और ऋचा, बंटी और बबली हैं, जिनके पीछे शादी पुलिस लगी हुई है. 

अफवाहों का अली ने दिया जवाब

अली फजल लिखते हैं- अरे भाई लोग, एक मोंताज इस सारी अफवाह का बनेगा. 2 साल से बंटी और बबली के पीछे लगी शादी पुलिस. खुन्नस में करवा डाली आधे बॉलीवुड की शादी. लेकिन ये दोनों पकड़ में ना आए. लेकिन क्यों? #karaakarheerahenge. मजाक कर रहा हूं. यह काफी स्वीट है लेकिन हमें हमारी तरह से चीजें करने दीजिए.'

Advertisement

शादी के बंधन में बंधने को तैयार Ali Fazal-Richa Chadha, इस महीने लेंगे सात फेरे

कब शादी करेंगे ऋचा और अली?

ऋचा चड्ढा और अली फजल फिलहाल लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं. दोनों ने अप्रैल 2020 में शादी करने का फैसला किया था, जो कोरोना वायरस की वजह से खराब हो गया. दिसंबर 2021 में एक इंटरव्यू में अली फजल ने कहा था कि उन्होंने और ऋचा चड्ढा ने अभी तक शादी की नई डेट पक्की नहीं की है.

Death On The Nile में कैसा होगा Ali Fazal का रोल, Gal Gadot को क्यों है उनपर यकीन, जानें

अली ने कहा था, 'मैं और ऋचा शादी करने के लिए मर रहे हैं. यह अभी भी पेंडिंग है. पहले लॉकडाउन था, इस साल सेकंड वेव, उसकी वजह से डिले हो रहा है. जब चीजें खुलना शुरू हुईं तो हम दोनों ने अपने बचे हुए शूट्स को पूरा करना था, जिसकी वजह से समय ही नहीं बच पाया. जहां तक मार्च 2022 की बात है... अभी मैं कुछ नहीं कह सकता. हम कोशिश कर रहे हैं.'

 

Advertisement
Advertisement