scorecardresearch
 

हॉलीवुड में एक बार फिर धूम मचाने वाले हैं अली फजल, नई फिल्म का किया ऐलान

अली फजल ने अपनी नई हॉलीवुड फिल्म 'रूल ब्रेकर्स' में घोषणा की है. इसमें उन्हें प्रतिष्ठित फीबी वालर-ब्रिज के साथ काम करते देखा जाएगा. एंजेल स्टूडियोज द्वारा निर्मित यह प्रोजेक्ट फजल के बढ़ते अंतरराष्ट्रीय करियर में एक और मील का पत्थर है.

Advertisement
X
अली फजल और फीबी वालर-ब्रिज
अली फजल और फीबी वालर-ब्रिज

बॉलीवुड एक्टर अली फजल हॉलीवुड में महत्वपूर्ण प्रगति कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में आगामी फिल्म 'रूल ब्रेकर्स' में प्रतिष्ठित फीबी वालर-ब्रिज के साथ अभिनय करने की घोषणा की. एंजेल स्टूडियोज द्वारा निर्मित यह प्रोजेक्ट फजल के बढ़ते अंतरराष्ट्रीय करियर में एक और मील का पत्थर है.

Advertisement

दो बार ऑस्कर विजेता रहे बिल गुटेंटैग (Bill Guttentag) द्वारा निर्देशित फिल्म 'रूल ब्रेकर्स', अफगानिस्तान में पलटवार और चुनौती के विषयों की पड़ताल करती है. इस सम्मोहक कथा में फजल की भागीदारी एक एक्टर के रूप में उनकी बहुमुखी प्रतिभा और विभिन्न शैलियों में विविध भूमिकाए निभाने की उनकी क्षमता को दर्शाती है. 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' और 'फ्यूरियस 7' में अपने काम से अली फजल ने फैंस और मेकर्स को खुश किया था. अब फीबी वालर-ब्रिज के साथ अली फजल का सहयोग प्रशंसकों और उद्योग के अंदरूनी सूत्रों द्वारा अत्यधिक प्रत्याशित है. यह फिल्म मार्च 2025 में रिलीज के लिए तैयार है. 

अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर अली फजल ने कहा, 'मैं रूल ब्रेकर्स का हिस्सा बनकर और फीबी वालर-ब्रिज जैसी प्रतिभाशाली एक्ट्रेस के साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए रोमांचित हूं. यह प्रोजेकट मेरे साथ गहराई से जुड़ता है, और मेरा मानना है कि ऐसी कहानियां बताना जरूरी है. ये कहानियां चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में लोगों की ताकत और लचीलेपन को उजागर करती हैं. मैं इस कथा को जीवंत करने और विश्व स्तर पर दर्शकों तक पहुंचने के लिए उत्सुक हूं.'

Advertisement

फीबी के साथ काम करने के बारे में अली ने कहा, 'मैं एक फिल्म का समर्थन करने में सक्षम होने के लिए इतना रोमांचित हूं कि हर माता-पिता को अपनी बेटी को सिनेमाघरों में ऐसी फिल्म देखने के लिए ले जाना चाहिए. और कहानी इतनी प्रेरणादायक होने के कारण, यह कोई आश्चर्य की बात नहीं थी कि फीबी ने भी इसमें कदम रखा. बेशक वह प्रतिभा का पावरहाउस है. इसलिए मुझे यकीन है कि उनके जुड़ने से फिल्म नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई है. इस फिल्म में हम लड़कियों के लिए अफगानी रोबॉटिक्स टीम के साथ रोया मेहबूब के जीवन और यात्रा के विभिन्न चरणों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.'

अली फजल का बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर काफी खास रहा है. सार्थक कहानी कहने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और जटिल पात्रों को तलाशने की उनकी क्षमता ने उन्हें दोनों उद्योगों में प्रशंसा दिलाई है. फीबी वॉलर-ब्रिज के साथ यह सहयोग न केवल हॉलीवुड में उनकी उपस्थिति को मजबूत करता है बल्कि वैश्विक सिनेमा में दक्षिण एशियाई प्रतिभा की बढ़ती पहचान को भी रेखांकित करता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement