अपनों को खो देने के गम से शायद ही कभी कोई उभर पाता है. ऐसा ही कुछ एक्टर अली फजल के साथ भी है. अली ने हाल ही में मक्का और मदीना की यात्रा की है. ये यात्रा उन्होंने अपनी मां और नाना के लिए की. अपनी नई हॉलीवुड फिल्म Kandahar की शूटिंग पूरी करने के बाद अली यात्रा पर निकल गए. अली फजल ने अपनी इस यात्रा की एक झलक फैंस को दी है.
मां के लिए मक्का-मदीना गए अली फजल
अली फजल ने साल 2020 में अपनी मां को खो दिया था. इसके बाद 2021 में अली के नाना का निधन हुआ. मां और नाना के जाने के बाद अली फजल टूट गए थे. अब उन्होंने दोनों के लिए मक्का और मदीना की यात्रा की. यहां उन्होंने अपने और अपनों के लिए दुआ भी मांगी. अली ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है.
वीडियो शेयर करते हुए अली फजल ने लिखा, ''मदीना और फिर मक्का. मेरे शूट को खत्म करने का तरीका था. मैं सही में कई तरह से सौभाग्यशाली हूं. कम से कम मुझे ऐसा सोचना पसंद है. ये मैंने अम्मा और नाना के लिए किया. मैं उनकी मौत से कभी उबर नहीं पाऊंगा.. शायद उबरना जवाब नहीं है. बाद में हमें पता चल ही जाएगा. लेकिन मैंने दुआ मांगी. अपने और अपने आसपास के लोगों के लिए. परिवार, दोस्तों और उन सभी लोगों के लिए जिन्हें प्यार की जरूरत है. और सोचो क्या? यहां देने और पाने के लिए बहुत प्यार है.''
मार्च 2022 में होगी Ali Fazal-Richa Chadha की शादी! एक्टर ने कही ये बात
ऋचा चड्ढा ने किया रिएक्ट
अली फजल की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने इस वीडियो पर रिएक्शन दिया है. ऋचा ने कमेंट किया, ''बहुत सुंदर. मैं खुश हूं कि तुम्हें वहां जाने को मिला. तुम सौभाग्यशाली हो अली. तुम भगवान के बच्चे हो. और दुआओं के लिए शुक्रिया. इसकी जरूरत थी.''
'Death on The Nile' से Ali Fazal की लेटेस्ट फोटो, 'वंडरवुमन' संग खूब जम रही जोड़ी
हॉलीवुड फिल्मों में आएंगे नजर
फैन भी अली फजल की इस वीडियो पर खूब रिएक्शन दे रहे है. उन्हें अली का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है. सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं और उनके लिए दुआ भरे कमेंट कर रहे हैं. अली फजल के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह हॉलीवुड फिल्म Death on the Nile में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा अली, फेमस हॉलीवुड एक्टर Gerard Butler के साथ फिल्म Kandahar में नजर आएंगे.