scorecardresearch
 

ऋचा चड्ढा संग शादी रचाने से पहले खूब रुपये कमाना चाहते हैं अली फजल, कही ये बात

हाल ही में अली फजल ने इस बात को साफ कर दिया है कि दोनों अभी शादी नहीं कर रहे हैं. ऋचा चड्ढा संग शादी रचाने से पहले एक्टर पैसा कमाना चाहते हैं. एक इंटरव्यू के दौरान अली से जब शादी करने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हां, मैं और ऋचा शादी करेंगे.

Advertisement
X
अली फजल
अली फजल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जल्द रचाएंगे ऋचा संग अली शादी
  • शादी से पहले कमाना चाहते हैं रुपये
  • फैन्स को देंगे सरप्राइज

बॉलीवुड एक्टर्स अली फजल और ऋचा चड्ढा की शादी की खबरें इंडस्ट्री में सुर्खियां बटोर रही हैं. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इस बात पर बयान नहीं दिया है कि आखिर इन्होंने शादी कर ली है या नहीं. पिछले साल तक तो रिपोर्ट्स यही आ रही थीं कि दोनों ने लॉकडाउन के कारण शादी करने के फैसले को पोस्टपोन कर दिया है. अक्सर दोनों साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते स्पॉट होते हैं. सोशल मीडिया पोस्ट्स इस बात का सबूत हैं. 

Advertisement

हाल ही में अली फजल ने इस बात को साफ कर दिया है कि दोनों अभी शादी नहीं कर रहे हैं. ऋचा चड्ढा संग शादी रचाने से पहले एक्टर पैसा कमाना चाहते हैं. एक इंटरव्यू के दौरान अली से जब शादी करने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हां, मैं और ऋचा शादी करेंगे. बहुत जल्द करेंगे. पिछला साल अली फजल के लिए काफी इमोशनल रहा. मां को खो देने का दुख आज भी उनके साथ है. वह साल 2020 को 'अजीब साल' मानते हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ali fazal (@alifazal9)

अली कमाना चाहते हैं पैसा
सिद्धार्थ कनन संग इंटरव्यू में अली फजल ने कहा, "पिछला एक साल अजीब सा रहा है सभी के लिए. मैं समझता हूं कि यह बात हम सभी जानते हैं. परिवार में काफी कुछ देखा मैंने. पर्सनल लाइफ में इतना कुछ देखने के बाद हम दोनों ने तय किया कि यह चीज हम सभी के साथ मनाएंगे. अच्छा रिसेप्शन देंगे. मैं अब नहीं जानता कि यह सब कैसे होगा. सोचा थोड़ा पैसा कमा लें पहले, क्योंकि काम भी तो रुक गया न तो सेलिब्रेट करने के लिए कुछ रोकड़ा चाहिए."

Advertisement

दूसरी मोहब्बत के साथ अली फजल ने शेयर की तस्वीर, हो रही वायरल- देखें पोस्ट

बता दें कि लॉकडाउन में ऋचा चड्ढा और अली फजल साथ रहे हैं और कुछ यादगार पल बिताए हैं. कुछ हफ्ते पहले अली और ऋचा की शादी की खबरें आई थीं. दरअसल, अली ने एक पोस्ट लिखी थी, जिसके बाद फैन्स कयास लगाने लगे थे कि एक्टर ने सीक्रेट शादी कर ली है. 

 

Advertisement
Advertisement