scorecardresearch
 

आउटफिट से लेकर हेयरस्टाइल तक, आलिया भट्ट ने दीपिका पादुकोण को किया कॉपी! यूजर्स बोले- सस्ती दीप‍िका

आल‍िया ने अपने इस एयरपोर्ट लुक के लिए ऑफ डीप नेक व्हाइट क्रॉप टॉप के साथ फ्लेयर्ड पैंट्स और Gucci का ओवरसाइज जैकेट पहना है. एक बार को उन्हें देख कोई भी आल‍िया को दीप‍िका समझ बैठेगा.

Advertisement
X
आल‍िया भट्ट
आल‍िया भट्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एयरपोर्ट लुक पर ट्रोल हुईं आल‍िया
  • लोगों ने जमकर किया कमेंट

बॉलीवुड सेलेब्स के एयरपोर्ट लुक्स अक्सर वायरल होते रहते हैं. हाल ही में न्यूली मैर‍िड एक्ट्रेस आल‍िया भट्ट का एयरपोर्ट लुक सोशल मीड‍िया पर काफी चर्चा में है. एक्ट्रेस के ड्रेस पहनने, हेयरस्टाइल और चाल-ढाल को देख यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. 

Advertisement

आल‍िया ने अपने इस एयरपोर्ट लुक के लिए ऑफ डीप नेक व्हाइट क्रॉप टॉप के साथ फ्लेयर्ड पैंट्स और Gucci का ओवरसाइज जैकेट पहना है. आलिया मुंह पर मास्क, आंखों पर राउंड ग्लासेज और नीट्ली बन शेप हेयरस्टाइल में नजर आ रही हैं. एक बार को उन्हें देख कोई भी आल‍िया को दीप‍िका समझ बैठेगा. ऐसे में यूजर्स ने भी उनपर दीप‍िका को कॉपी करने के कमेंट्स किए हैं. 

जब अमजद खान के पास पत्नी-बेटे को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कराने तक के नहीं थे पैसे...

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

यूजर्स ने किया ये कमेंट 

एक यूजर ने लिखा- 'सस्ती दीप‍िका'. दूसरे ने लिखा- 'दीप‍िका को कॉपी कर रही है क्लीयरली.' एक और ने लिखा- 'दीप‍िका वाव'. 'दीप‍िका कॉपी'. 'दीप‍िका पादुकोण का स्टाइल ऑफ क्लोद‍िंग'. कुछ यूजर्स ने तो आल‍िया के मास्क पर भी ध्यान दिया है. उनके मुताब‍िक आल‍िया ने मास्क उल्टा लगाया है. 

Advertisement

Mahhi Vij की कार को शख्स ने मारी टक्कर, दी रेप की धमकी, एक्ट्रेस ने मुंबई पुलिस से मांगी मदद

शुगर प्रोडक्ट्स एंडोर्स करने पर ट्रोल हुईं आल‍िया 

अब कोई कितना भी ट्रोल कर ले, पर आल‍िया अपनी जगह हैं और दीप‍िका अपनी जगह. आल‍िया इस वक्त एक और वजह से लोगों के निशाने पर हैं. एक्ट्रेस द्वारा शुगर कंटेंट प्रोडक्ट्स को एंडोर्स करने पर कई लोग उनसे नाराज हैं. दरअसल, आलिया पर्सनल लाइफ में शुगर को अपनी डायट से काफी दूर रखती हैं लेक‍िन उन्होंने कई ऐसे विज्ञापन किए हैं, जिसके चलते शुगर ड्रिंक और शुगर प्रोडक्ट्स को एंडोर्स किया है. इसी वजह से लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement