आलिया भट्ट् और रणबीर कपूर बॉलीवुड की फेवरेट जोड़ियों में से एक हैं. फैंस को अब दोनों की शादी का इंतजार है. ब्रह्मास्त्र के मोशन पोस्टर लॉन्च में फैंस ने मीडिया के सामने रणबीर से पूछ लिया कि उनकी शादी कब होगी. किसी ना किसी वजह से दोनों की शादी टल रही है. अटकलें हैं साल 2022 में कपल शादी कर लेगा.
अप्रैल 2022 में कर सकते हैं शादी
लगता है अब फैंस का इंतजार जल्द ही ख्त्म होने वाला है. जी हां, हाल ही की एक रिपोर्ट के अनुसार आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अप्रैल 2022 में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. पिछले काफी समय से आलिया और रणबीर की शादी की खबरें आ रही हैं. इससे पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि दोनों दिसंबर 2021 में शादी कर लेंगे.
अनारकली बनीं Rubina Dilaik, फैंस बोले माशाअल्लाह
रणथंभौर शादी की लोकेशन
ETimes की रिपोर्ट के अनुसार रणबीर और आलिया इसी साल अप्रैल में शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं. साथ ही दोनों परिवारों में तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. करीबियों का कहना है कि रणबीर-आलिया राजस्थान के रणथंभौर में शादी कर सकते हैं, क्योंकि यहीं दोनों ने सबसे ज्यादा छुट्टियां बिताई हैं. और यह दोनों की फेवरेट जगह में से एक है.
मरमेड शिमरी गाउन में Nikki Tamboli की अदाओं का जलवा, फैंस बोले- दिल चुरा लिया
फिल्म के कारण टली थी शादी
रणबीर की एक्स कटरीना कैफ ने भी शादी करने के लिए रणथंभौर चुना था. कटरीना और विक्की कौशल सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस रिसॉर्ट फोर्ट बरवाड़ा में शादी के बंधन में बंधे. इससे पहले, बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट में बताया गया कि आलिया रणबीर ने डेस्टिनेशन वेडिंग की प्लानिंग कैंसिल कर दी है और मुंबई में ही शादी करने वाले हैं. लेकिन, आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र के चलते शादी में देरी हुई. आलिया रणबीर के साथ-साथ मेकर्स भी चाहते थे कि फिल्म की रिलीज से पहले शादी न हो. लेकिन, अब हाल ही की रिपोर्ट के अनुसार दोनों लव बर्डस अप्रैल में शादी कर सकते हैं.