रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बी टाउन के नए पावर कपल बन चुके हैं. 14 अप्रैल को रणबीर और आलिया शादी रचाकर हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए हैं. आलिया भट्ट कपूर खानदान की नई बहू बन चुकी हैं. कपल की शादी उनकी फैमिली के साथ उनके फैंस के लिए भी किसी सपने के सच होने से कम नहीं है. रणबीर और आलिया की शादी का जश्न सिर्फ मुंबई में वास्तु अपार्टमेंट में ही नहीं मनाया गया, बल्कि देशभर में फैंस कपल की वेडिंग को खास अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे है.
रणबीर-आलिया की हुई बंगाली वेडिंग
रणबीर और आलिया के लिए उनके फैंस की दीवानगी का अंदाजा आप इस बात से लगा लीजिए कि एक ओर जहां मुंबई में कपल ने सात फेरे लिए तो कोलकाता में उनके कुछ फैंस ने बंगाली रीति-रिवाजों से एक और शादी करा दी.
अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है? अरे घबराइए नहीं, दरअसल कोलकाता में कपल के फैंस ने दो डमियों को ट्रेडिशनल बंगाली वेडिंग आउटफिट्स पहनाकर उनके चेहरों पर रणबीर और आलिया के फेस मास्क लगाकर शादी कराई. फैंस ने रणबीर और आलिया की डमियों की नकली शादी पूरे बंगाली रीति-रिवाजों के साथ कराई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रही हैं.
पूरी हुई Rishi Kapoor की ख्वाहिश, दूल्हे बने बेटे Ranbir Kapoor, दिल जीत लेगी नीतू कपूर की पोस्ट
Alia Bhatt Mangalsutra: आलिया के मंगलसूत्र में रणबीर का लकी नंबर 8, क्या आपने देखा?
धूमधाम से निकली रणबीर की बारात
वायरल फोटोज में आप देख सकते हैं कि बंगाली रीति-रिवाजों के मुताबिक, रणबीर की बारात धूमधाम से निकाली जा रही है. आलिया का भी ट्रेडिशनल ब्राइडल लुक काफी शानदार है. एक फोटो में दोनों दुल्हन दूल्हा बनकर स्टेज पर बैठे हुए भी नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर रणबीर और आलिया की बंगाली वेडिंग की फोटोज छाई हुई हैं. फैंस को ये तस्वीरें काफी इंटरेस्टिंग लग रही हैं. आप भी बताइए रणबीर और आलिया की बंगाली वेडिंग की फोटोज देखकर आपको कितना मजा आया?