आलिया भट्ट अपनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की सफलता को एन्जॉय कर रही हैं. बुधवार को इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर ही लिया. ऐसे में आलिया भट्ट अपनी इस खुशी को बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ सेलिब्रेट करने मुंबई के एक रेस्टोरेंट पहुंचीं. आलिया और रणबीर को डिनर डेट के बाद रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया.
आलिया-रणबीर की डिनर डेट
इस आउटिंग पर आलिया भट्ट व्हाइट कलर के ऑफ शोल्डर टॉप और मैचिंग पैंट पहने नजर आईं. वहीं रणबीर कपूर ने प्रिंटेड ब्लैक शर्ट और व्हाइट पैंट को पहना हुआ था. दोनों को रेस्टोरेंट से निकलकर अपनी गाड़ी की तरफ जाते हुए देखा गया. ऐसे में आलिया आगे चल रही थीं और रणबीर उनके पीछे थे. पैपराजी ने आलिया का ध्यान खींचने के लिए गंगूबाई के नाम से उन्हें पुकारा तो वह मुस्कुराने लगीं.
Lock Upp: एक्स-बॉयफ्रेंड ने किया मेंटली अब्यूज, 'कैदी' Saisha Shinde ने बयां की दर्द भरी दास्तां
रणबीर संग शर्माती हैं आलिया
आलिया और रणबीर की रेस्टोरेंट से निकलती वीडियो भी सामने आई है. इस वीडियो को देखकर एक फैन ने लिखा, 'आलिया जब भी रणबीर के साथ होती हैं शर्माती रहती हैं.' एक और फैन ने ध्यान दिया कि आलिया ने मीडिया से बात नहीं की. जबकि प्रमोशन के दौरान वो ऐसा कर रही थीं. यूजर ने लिखा, 'मैं उस आलिया को मिस कर रहा हूं जो प्रमोशन के दौरान रुककर मीडिया से बात कर रही थी.' एक और फैन ने दोनों की शादी को लेकर अपडेट ही मांग लिया. कई ऐसे भी थे जिन्होंने आलिया और रणबीर को क्यूट और परफेक्ट कपल बताया.
मानसिक स्वास्थ्य, नेपोटिज्म, खराब तबीयत, ट्रोलिंग, जब बॉलीवुड सेलेब्स ने लिया सोशल मीडिया से ब्रेक
फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी, 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में आलिया भट्ट के काम को खूब सराहना मिल रही है. आलिया लगातार फिल्म का प्रमोशन करने में व्यस्त थीं. ऐसे में उन्हें एक से बढ़कर एक सफेद साड़ी में देखा गया था. फिल्म में उनके साथ अजय देवगन, विजय राज, शांतनु माहेश्वरी संग अन्य स्टार्स ने काम किया है. गंगूबाई काठियावाड़ी के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली हैं.